पातेपुर : थाना क्षेत्र के सैदपुर डुमरा गांव में बुधवार की सुबह पोखर में नहाने गयी 11 वर्षीया एक छात्रा की डूब कर मौत हो गयी. बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार, स्थानीय डुमरा निवासी दिनेश राम की 11 वर्षीया पुत्री अंगीता कुमारी सुबह कोचिंग में पढ़ने गयी थी. वह गांव के ही मिडिल स्कूल में तीसरे वर्ग की छात्रा थी.
कोचिंग से घर आने के बाद नहाने के लिए घर के निकट स्थित पोखर में चली गयी थी. बताया गया कि जेसीबी से मिट्टी की कटाई किये जाने के कारण तालाब काफी खतरनाक हो चुका है. किनारे ही करीब 20 फुट गहरा है. गांव के लोग पोखर में नहाने धोने जाने से भी डरते हैं. बच्ची भी तालाब में कभी नहाने नहीं जाती थी, लेकिन बुधवार की सुबह वह तालाब में नहाने चली गयी. नहाने के दौरान गहरा पानी होने के कारण वह डूब गयी.