हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र स्थित एक चर्च मे आठ से दस की संख्या में आये कुछ लोगों ने चर्च के पादरी पर तलवार से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वहीं, उसे बचाने आयी उनकी पत्नी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर फरार हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
घायल 50 वर्षीय फादर सिकंदर एवं 45 वर्षीया राजकुमारी उनकी पत्नी बतायी गयी. फादर की पत्नी राज कुमारी ने बताया की देर शाम आठ से दस की संख्या में कुछ लोग घर में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे . इसका विरोध करने पर फादर के साथ मारपीट करने लगे उसी क्रम में उस में से एक ने तलवार से सर पर वार कर दिया. नगर थाने की पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंच कर फादर की पत्नी से पूछताछ की.