गोरौल : थाना क्षेत्र के लोदीपुर की नवविवाहिता निभा कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार पीट कर घर से भगा दिया. जिससे उसका गर्भपात हो गया था. पीड़िता के बयान पर गोरौल थाने में पति सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता का आरोप है कि करीब चार […]
गोरौल : थाना क्षेत्र के लोदीपुर की नवविवाहिता निभा कुमारी को ससुराल वालों ने दहेज के लिए मार पीट कर घर से भगा दिया. जिससे उसका गर्भपात हो गया था. पीड़िता के बयान पर गोरौल थाने में पति सहित सात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़िता का आरोप है कि करीब चार वर्ष पूर्व जंदाहा थाने के चांदसराय विसोपट्टी गांव निवासी कमलू राय के पुत्र वीरेंद्र कुमार के साथ उसका ब्याह हुआ था. ससुराल पहुंचने के बाद पति, ससुर, सास, ननद
सुमित्रा देवी, गोतनी सविता देवी सहित अन्य परिजनों ने मारपीट कर दहेज की मांग की थी.
पुनः 20 फरवरी को दहेज में में बाइक एवं ढाई लाख रुपये नकद की मांग की. दहेज नहीं मिलने पर उनलोगों ने हत्या करने के नियत से गले में गमछा बांधकर घसीटा और बुरी तरह पीटा. चिल्लाने पर पड़ोसियों ने उसकी जान बचायी. घटना की जानकारी मिलते पीड़िता के पिता उसे घर ले आये.