Advertisement
अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम की इंटर की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. छात्रा इंटर की परीक्षा का फाॅर्म भरने के लिए घर से तीन जनवरी को निकली थी, जो लौट कर घर नहीं आयी. इस संबंध में चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी छात्रा के पिता राजनारायण पटेल […]
देसरी : चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम की इंटर की एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया. छात्रा इंटर की परीक्षा का फाॅर्म भरने के लिए घर से तीन जनवरी को निकली थी, जो लौट कर घर नहीं आयी. इस संबंध में चांदपुरा ओपी क्षेत्र के जहांगीरपुर शाम निवासी छात्रा के पिता राजनारायण पटेल ने पुत्री का अपहरण कर लेने के मामले में गांव के दो युवकों के खिलाफ चांदपुरा ओपी में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें कहा गया है कि उसकी 17 वर्षीया पुत्री रेखा कुमारी देसरी के खोकसा बुजुर्ग स्थित अयोध्या सुनैना कॉलेज में इंटर में पढ़ती है. वह तीन जनवरी को परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए काॅलेज में गयी थी.
वह देर रात तक घर नहीं लौटी. इस पर परिजनों ने खोज-बीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि काफी खोज-बीन के बाद उसके परिजनों को पता चला कि गांव के राजकुमार राय ने मोबाइल के व्हाट्सएप से उनकी पुत्री का फोटो अखिलेश राय के मोबाइल पर भेजा है. जिस पर अपहृता के पिता ने दोनों पर उसकी पुत्री के साथ अनैतिक कार्य करवाने या उसे बिक्री करने की नीयत से अपहरण कर लेने के आरोप में प्राथमिक दर्ज करायी है. साथ ही उसकी हत्या भी कर देने की आशंका व्यक्त की है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छान-बीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement