सनसनी. मुजफ्फरपुर के बोचहा का रहने वाला था व्यक्ति
Advertisement
होटल के कमरे से मिला शव
सनसनी. मुजफ्फरपुर के बोचहा का रहने वाला था व्यक्ति महुआ : महुआ थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गांधी चौक स्थित एक होटल के बंद कमरे से एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. होटल के कमरे में शव पड़े होने की खबर से बाजार में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए […]
महुआ : महुआ थाना से महज दो सौ मीटर की दूरी पर गांधी चौक स्थित एक होटल के बंद कमरे से एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला. होटल के कमरे में शव पड़े होने की खबर से बाजार में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गयी. इस दौरान होटल परिसर में घंटों अफरा तफरी का माहौल बना रहा. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के सदभावना नगर निवासी भुवनेश्वर प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार गांधी
चौक पर स्थित विशाल होटल के एक कमरे में मंगलवार शाम सुनील ठहरने आया था. बुधवार की सुबह काफी देर तक कमरे से नहीं निकलने पर होटल में कार्यरत स्टाफ कमरे के पास जाकर देखा तो पाया कि कमरा अंदर से बंद था. इसकी सूचना मालिक को दी गयी. होटल स्टाफ द्वारा जानकारी मिलने पर संचालक हीरा चौधरी भी होटल पर पहुंच गये. उन्होंने उक्त कमरे का किवाड़ को पीटकर अंदर सोये हुए सुनील को जगाने का प्रयास किया. लेकिन कोई सुगबुहाट नहीं होने पर उन्हें शक हुआ. चौधरी ने इसकी सूचना महुआ पुलिस को दी. महुआ थानाध्यक्ष भागीरथ प्रसाद दल बल के साथ होटल पर पहुंचे.
घटना की जानकारी लेने के बाद थानाध्यक्ष ने एएसपी अनंत कुमार राय को इसकी सूचना दी. एएसपी और सीओ सह दंडाधिकारी रामसकल राम की उपस्थिति में कमरे का ताला तोड़ा गया. कमरे में लगे बेड पर सुनील का शव पड़ा था. इसकी सूचना परिजनों को देने के बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की और इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये हाजीपुर भेज दिया. मामले के अनुसंधान के लिए पुलिस ने कमरे को शील कर दिया. प्रारंभिक जांच में घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. बताया गया है कि सुनील कुमार चेहरकलां में जमीन से संबंधित काम के लिये यहां बराबर आया करता था.
पुलिस ने परिजनों को दी सूचना, होटल में घंटों अफरातफरी
बुधवार को होटल के कमरे को सील करती महुआ पुलिस व होटल के सामने लोगों की जुटी भीड़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement