31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथित पत्नी पुलिस के लिए पहेली

पटना सीबीआइ कार्यालय भेजी गयी जांच टीम हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंककर्मी को घरेलू विवाद में गोली मारी गयी. इसका खुलासा मामले की जांच में जुटी पुलिस ने किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंची महिला खुद को […]

पटना सीबीआइ कार्यालय भेजी गयी जांच टीम

हाजीपुर : नगर थाना क्षेत्र के रामजीवन चौक पर शुक्रवार को दिनदहाड़े बैंककर्मी को घरेलू विवाद में गोली मारी गयी. इसका खुलासा मामले की जांच में जुटी पुलिस ने किया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि घटना के बाद सदर अस्पताल में पहुंची महिला खुद को पटना सीबीआइ कार्यालय में पदस्थापित सीबीआइ का पदाधिकारी बता रही थी, वह घायल बैंककर्मी की पत्नी नहीं थी. सदर अस्पताल में घायल बैंककर्मी के पुत्र पिंकू कुमार और अजीत कुमार भी पहुंचे थे. पुलिस ने जब दोनों से महिला के संबंध में पूछताछ की, तो दोनों ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया, जबकि नकाब में पहुंची महिला घायल कर्मी की पत्नी होने का बार-बार दावा ठोक रही थी.

महिला ने मछली खाने के लिए बुलाया था : घायल बैंक कर्मी शत्रुघ्न महतो बैंक में ड्यूटी पर जाने के पहले महिला के घर पर गया था. कथित पत्नी ने उसे मछली खाने के लिए घर पर बुलाया था. महिला के घर से निकल कर जब बैंककर्मी ड्यूटी पर जा रहा था, उसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मार कर उसके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों की मंशा बैंककर्मी की हत्या करने की नहीं थी. यही कारण है कि अपराधियों ने बैंककर्मी की जांध में गोली मारी. पुलिस के समक्ष महिला द्वारा बार-बार अपने बारे में गलत परिचय देने के कारण घटना की सूई महिला की तरफ घुम गयी है. बैंककर्मी को गोली मारने की घटना की गुत्थी में उलझी पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें