10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हरे-भरे होंगे विद्यालय

पौधारोपण कर ग्रीन बाउंड्री बनाने का निर्देश विद्यालय के एक कक्ष में मशरूम उत्पादन भी होगा जीविका दीदियों से मांगा गया स्पष्टीकरण सभी बीइओ की हुई बैठक हाजीपुर : शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान वैशाली के अंतर्गत भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा […]

पौधारोपण कर ग्रीन बाउंड्री बनाने का निर्देश
विद्यालय के एक कक्ष में मशरूम उत्पादन भी होगा
जीविका दीदियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
सभी बीइओ की हुई बैठक
हाजीपुर : शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्व शिक्षा अभियान वैशाली के अंतर्गत भवन निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं करने और कार्य के प्रति घोर लापरवाही बरतने के वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश डीएम ने दिया.
जिला पदाधिकारी ने लालगंज प्रखंड में स्थित मध्य विद्यालय मानिकपुर पकड़ी में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने और अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य में असंतोषजनक प्रगति के कारण राघोपुर प्रखंड के कनीय अभियंता के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. विद्यालयों में अतिरिक्त भवन निर्माण के तहत लक्ष्य के एक माह आगामी कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण और अनावश्यक विलंब करने के संबंधित अभियंता और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के विरुद्ध विधिसम्मत विभागीय कार्रवाई का आदेश भी दिया. राघोपुर, लालगंज एवं गोरौल में भवन निर्माण का कार्य असंतोषजनक मिला है.
बैठक में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को अपने प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में मनरेगा कार्यक्रम के सहयोग से केला, नीबू और बांस के पौधों का रोपण कर ग्रीन बाउंड्री बनाने का निर्देश दिया गया. इस कार्यक्रम का निरीक्षण बीइओ करेंगे. स्कूल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत विद्यालय के छात्रों के हाथों की सफाई ‘हैण्ड वाशिंग’ के लिए सभी विद्यालयों में हाथ सफाई करने के लिए स्थान निर्धारित करने की बात कही गयी. जिसका नाम ‘हैण्ड वाशिंग स्टेशन’ होगा.
बच्चों को मिलेगा पौष्टिक आहार : मध्याह्न भोजन योजना कार्यक्रम संचालन के तहत विद्यालय के एक कक्ष में मशरूम उत्पादन कार्यक्रम और सहजन, नींबू तथा केले के पेड़ से बाउंड्री बनायी जायेगी. इसके तहत छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार दिया जायेगा.
जीविका दीदी मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगी : जीविका दीदियों को विद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति का अनुश्रवण करने और उसकी मासिक प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं करने के कारण डीपीएम को स्पष्टीकरण पूछने और असहयोग करने वाले प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कढोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अपने शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप विषय का चयन करेंगे. हर शनिवार को शिक्षकों को इसकी जानकारी देंगे. वर्गकक्ष में पठन-पाठन को रुचिकर बनाने के लिए प्रत्येक शनिवार को अपराह्न में प्रोजेक्टर से 50-50 शिक्षकों को विषय आधरित प्रशिक्षण उपलब्ध करायी जायेगी.
इसकी सूची समाहरणालय में भी देनी होगी. स्वास्थ्य विभाग से जिले के सभी छात्र-छात्रों का साल में दो बार स्वास्थ्य जांच करने का आदेश जिला पदाधिकारी ने दिया. सभी बच्चों का आधार कार्ड बनवाने का काम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ‘आरएमएसए’ को दिया गया हैं.
शिक्षा विभाग हुआ व्यस्त : जिला शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ और बीइओ समाहरणालय में हुए इस बैठक के बाद से व्यस्त हो गये हैं. जिले के सभी शिक्षा विभाग का दफ्तर इस विषय में किसी तरह के जवाब देने से अब बच रहा है. विभाग के अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों की बैठक का दौर सुबह से शाम तक चलती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें