10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर में वीडियो वायरल होने पर हंगामा, पढ़ें.. पूरा मामला

हाजीपुर/लालगंज : बिहारके हाजीपुर में लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमियां नौमी चौक पर पंचायत के दौरान हुई दो गुटों में झड़प कुछ ही देर में हंगामे में बदल गयी. इसका मुख्य कारण इंटरनेट पर गलत वीडियो को वायरल करना था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके […]

हाजीपुर/लालगंज : बिहारके हाजीपुर में लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमियां नौमी चौक पर पंचायत के दौरान हुई दो गुटों में झड़प कुछ ही देर में हंगामे में बदल गयी. इसका मुख्य कारण इंटरनेट पर गलत वीडियो को वायरल करना था. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी राकेश कुमार, एसडीओ रवींद्र कुमार, डीसीएलआर हाजीपुर, सदर एसडीपीओ रशीद जमा सहित सात थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी. घंटो मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया.

प्राप्त सूचनानुसार पंचदमियां गांव निवासी गुलटन महतो की परित्यक्ता बेटी जो तीन बच्चों की मां है के साथ पंचदमियां निवासी नौमी साह के पुत्र टुल्लू साह के प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी मामले की पंचायती पंचदमियां के नौमी चौक पर चल रही थी. जिसमें नौमी साह और उसके पुत्र टुल्लू साह के नहीं पहुंचने तथा महिला के साथ टुल्लू साह द्वारा बनाये गये यौन सबंध के वीडियो के इंटरनेट पर वायरल कर देने की वजह से ग्रामीण आक्रोशित हो गये.

जिसके बाद सभी नौमी साह के पंचदमियां स्थित उसके घर पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. इसी दौरान बीच बचाव करने पहुंचे पोझियां निवासी दिलीप ठाकुर व महेश ठाकुर को पंचायत में उपस्थित कुछ लोग अभद्र व्यवहार करते हुए तथा जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे. जिससे लोग आक्रोशित हो गये. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने मामले को शांत कराना चाहा. उसी समय आक्रोशित लोगों ने थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

थानाध्यक्ष का बचाव करने गए दिलीप ठाकुर, महेश ठाकुर व लालगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश की पिटाई की खबर आग की तरह फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही दोनों पक्ष के लोग वहां आ जुटे. उसी समय एक पार्टी विशेष के सदस्य अपने अध्यक्ष के साथ वहां जमा हो गये. वहीं दिलीप ठाकुर के लोग पोझियां ब्रह्म स्थान के पास जुट गये. जिसकी सूचना स्थानीय थानाध्यक्ष ने एसपी एवं वरीय पदाधिकारियों को दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए घटना स्थल पर सदर एसडीपीओ राशिद जमां के नेतृत्व में लालगंज थाना, वैशाली थाना, बेलसर ओपी, गोरौल थाना, भगवानपुर थाना, सराय थाना एवं करताहां थाना समेत सात थाने की पुलिस तथा हाजीपुर पुलिस लाइन से सैकड़ो पुलिस बल पहुंच गयी.

जिससे घटना स्थल छावनी में तब्दील हो गयी. बावजूद दिलीप ठाकुर के समर्थकों ने एसपी राकेश कुमार को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गये. घटना स्थल पर पहले से मौजूद एसडीपीओ, एसडीओ एवं डीसीएलआर ने एसपी राकेश कुमार को पूरी जानकारी दी. एसपी राकेश कुमार ने घटना स्थल पर जमें दोनों पक्षों के लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. उन्होंने नौमी चौक पहुंच कर पीड़िता के परिजनों का बयान लिया तथा थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को मामला दर्ज करने का निर्देश दिया. अभी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी वहीं नौमीं चौक पर पुलिस बल के जवान जमे हुए थे. थानाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में तनाव है लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें