Advertisement
हरि कुमार राय जिलाध्यक्ष व सुरेंद्र बने सचिव
हाजीपुर : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर आयोजित सम्मेलन में नयी जिला कमेटी का गठन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता हरि कुमार राय, गजेंद्र भगत एवं संगीता देवी की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की. संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. […]
हाजीपुर : बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ. स्थानीय अक्षयवट राय स्टेडियम स्थित वैशाली कला मंच पर आयोजित सम्मेलन में नयी जिला कमेटी का गठन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता हरि कुमार राय, गजेंद्र भगत एवं संगीता देवी की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल ने की.
संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सम्मेलन में निर्माण मजदूरों के परिचय पत्र रिन्युअल की सालाना राशि 20 रुपये से बढ़ा कर 264 रुपये किये जाने पर विरोध प्रकट किया गया. मजदूरों के लिए शिक्षा अनुदान, पेंशन योजना, गृह निर्माण योजना को बंद कर मजदूरों के हितों से खिलवाड़ करने का सरकार पर आरोप लगाया गया. सम्मेलन में 19 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया.
हरि कुमार राय को जिलाध्यक्ष एवं सुरेंद्र प्रसाद सिंह को सचिव चुना गया. गजेंद्र भगत को उपाध्यक्ष, संगीता देवी को सह सचिव बनाया गया. मौके पर आइसा जिला संयोजक ज्वाला कुमार, शिक्षा बचाओ आंदोलन के विजय कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement