Advertisement
बस की ठोकर से दो युवक मरे
पातेपुर : प्रखंड के महुआ-ताजपुर मार्ग के वाजितपुर कुशाही गांव के पास एक अनियंत्रित बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के मोडवा लसकारा गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी […]
पातेपुर : प्रखंड के महुआ-ताजपुर मार्ग के वाजितपुर कुशाही गांव के पास एक अनियंत्रित बस की ठोकर से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाने के मोडवा लसकारा गांव निवासी चंदेश्वर चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र अमोद कुमार चौधरी एवं लाल बाबू चौधरी का पुत्र 21 वर्षीय दीनानाथ चौधरी बाइक से हाजीपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही एक बस ने बाइक में ठोकर मार दी.
इससे दीनानाथ की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, अमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पातेपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया, जहां उसकी भी मौत हो गयी. वहीं बस का चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस एवं सीओ ने घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त कराया. वहीं, सीओपंकज कुमार ने दोनों मृतकों के परिजन को परिवारिक लाभ के 20-20 हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement