Advertisement
एमपी से ज्यादा महत्वपूर्ण हैं वार्ड सदस्य !
यमुना को स्वच्छ बनाने में जुटी वैशाली की नातिन रश्मि महनार : महनार की नातिन ने उठाया यमुना नदी को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है. वह वैज्ञानिकों से मिल कर एक खास परियोजना पर कार्य कर रही है. दिल्ली की बड़ी आबादी के जीवन से एक विशेष रूप से जुड़ी हुई यमुना नदी के […]
यमुना को स्वच्छ बनाने में जुटी वैशाली की नातिन रश्मि
महनार : महनार की नातिन ने उठाया यमुना नदी को स्वच्छ बनाने का बीड़ा उठाया है. वह वैज्ञानिकों से मिल कर एक खास परियोजना पर कार्य कर रही है. दिल्ली की बड़ी आबादी के जीवन से एक विशेष रूप से जुड़ी हुई यमुना नदी के अस्तित्व पर संकट दिख रहा है. कई स्वैच्छिक संस्थानों ने इसके अस्तित्व को बचाने के प्रयास किये हैं. सरकारी स्तर पर कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलायी जा रही हैं. यमुना नदी के प्रदूषित होने से कई प्रकार के संकट सामने आ रहे हैं.
महनार चमरहरा निवासी गुणागर सिंह की छोटी बेटी सीमा सिंह की पुत्री रश्मि ने यमुना नदी के जैविक उपचार की प्रक्रिया आरंभ कर दी है. यमुना में आये विषैले धातुओं को उपचारित कर रही है. रश्मि तथा उसके साथ सृष्टि, किरण दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में बायो केमेस्ट्री विभाग में ऑनर्स की छात्राएं हैं और कॉलेज के रिसर्च इंस्टीट्यूट से जुड़ी हैं. रश्मि अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के मुनीरका सिटी विकास नगर में रहती है. रश्मि की छोटी बहन सुषमा और भाई सार्थक भी पढ़ाई में मेधावी हैं.
रश्मि अपने पिता रसेंद्र प्रसाद सिंह के सपनों पर खरा उतरने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है. उसके पिता वायु सेना के पदाधिकारी रहे हैं और इन दिनों समेकित जन विकास समिति नामक स्वैच्छिक संगठन से जुड़ कर दिल्लीवासियों एवं अन्य राज्यों की समस्याओं को दूर करने के प्रयास में जुटे हैं. रश्मि ने हाजीपुर, कानपुर, कोलकाता और दिल्ली के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई की है. अब दिल्ली विश्वविद्यालय की एक मेधावी और परिश्रमी छात्रा के रूप में चर्चित है
उसका पैतृक गांव समस्तीपुर जिले का जौनापुर गांव है. इसके दादा अर्जुन प्रसाद सिंह एक प्रतिष्ठित किसान हैं. रश्मि की इच्छा है कि वह गांव के वातावरण में समस्याओं को दूर करे और जैविक विकल्प खोजे. रश्मि को दिल्ली के वैज्ञानिकों का आशीर्वाद मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement