Advertisement
जीए इंटर परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने पर पथराव व हवाई फायरिंग
हाजीपुर : इंटर परीक्षा के दौरान शुक्रवार को जीए इंटर परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने पर छात्रों और अभिभावकों ने जम कर पथराव किया और उपद्रव मचाया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. घटना के कारण परीक्षा केंद्र रणक्षेत्र बना रहा. बताया गया है कि घटना प्रथम पाली की […]
हाजीपुर : इंटर परीक्षा के दौरान शुक्रवार को जीए इंटर परीक्षा केंद्र पर नकल रोकने पर छात्रों और अभिभावकों ने जम कर पथराव किया और उपद्रव मचाया. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड हवाई फायरिंग की. घटना के कारण परीक्षा केंद्र रणक्षेत्र बना रहा. बताया गया है कि घटना प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के दौरान हुई. जिस समय डीएम और एसपी भी परीक्षा केंद्र के अंदर मौजूद थे. जीए इंटर केंद्र पर विशुन राय कॉलेज भगवानपुर का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. शुक्रवार को साइंस विद्यार्थियों के गणित विषय की परीक्षा थी.
डीएम और एसपी के पहुंच जाने के कारण केंद्र पर नाकेबंदी हो गयी थी, जिससे गुस्साये परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने बाहर निकलते ही पथराव शुरू कर दिया. पथराव में कई पुलिस कर्मियों और परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों को चोटें आयीं. भीड़ को बेकाबू होते देख तैनात पुलिस कर्मियों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन राउंड गोली चलाये जाने की खबर है.
हालांकि पुलिस ने फायरिंग से इनकार किया है. इस दौरान पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू कर दिया. तब भीड़ की ताबड़-तोड़ ईंट-पत्थर चलाना शुरू कर दिया. एसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. उपद्रवियों की पहचान के लिए सीसीटीवी और वीडियो फूटेज का सहारा लिया जा रहा है. घटना को लेकर परीक्षा केंद्र के कर्मी और छात्राएं काफी घबराये हुए थे, जिन्हें सुरक्षा के साथ बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement