15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लालू के कार्यक्रम में जाने से बीजेपी को परेशानी होती है : नीतीश

वैशाली/ राघोपुर, दियारा : मौका था कच्ची दरगाह से बिदुपुर 6 लेन गंगा ब्रिज के शिलान्यास का. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने विरोधियों पर तंज कसते हुये कहा कि इन दिनों […]

वैशाली/ राघोपुर, दियारा : मौका था कच्ची दरगाह से बिदुपुर 6 लेन गंगा ब्रिज के शिलान्यास का. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के साथ मंच पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और विपक्ष पर जमकर हमला बोला. नीतीश कुमार ने विरोधियों पर तंज कसते हुये कहा कि इन दिनों लोगों के मुंह खुल गये हैं. बयान दे रहे हैं कि इससे पहले इस पुल का दो बार शिलान्यास हो चुका है. जबकि आज नियमतः टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका कार्यारंभ किया जा रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि इसके पहले भी दीघा रेल पुल और कोसी महासेतु के समय ऐसा हो चुका है.

नीतीश कुमार के साथ राजद सुप्रीमों के पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मंच पर मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि उपमुख्यमंत्री का नाम तेजस्वी है और उनका काम भी तेजस्वी की तरह ही चल रहा है. मुख्यमंत्री ने दोहराया कि बिहार में पूरी तरह कानून का राज है और रहेगा. सीएम ने कहा कि कोई भी अपराध करके यह सोचेगा कि वह बच जायेगा ऐसा नहीं होगा. सीएम ने केंद्र पर हमला बोलते हुये कहा कि केंद्र सरकार के लोग काम में पूरी तरह कमजोर हैं लेकिन प्रचार तंत्र में मजबूत हैं.वहीं दूसरी ओर हम काम में ठीक हैं लेकिन प्रचार में ठीक नहीं हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल खूब स्मार्ट सिटी की बात चल रही है. मैंने पहले ही कहा था कि हम अपने गांवों को स्मार्ट बनाएंगे कि लोग स्मार्ट झिटी ताकने नहीं जाएंगे. बिहार और बंगाल के एक भी शहरों का नाम उसमें शामिल नहीं है.

नीतीश ने कहा कि यह लोग एहसान फरामोश हैं. वोट ले लिए और भूल गए. नीतीश कुमार ने कहा कि इस पुल के लिये राज्य सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इस पुल से अब केंद्र सरकार का कोई लेना देना नहीं है. इसमें केंद्र सरकार के एक रुपया तक नहीं लगा है. यह पुल 2019 तक बनकर तैयार हो जायेगा. नीतीश ने इशारों-इशारों में बीजेपी के प्रदेश के नेताओं पर हमला बोलते हुये कहा कि कार्यक्रम में लालू के जाने से लोगों को परेशानी होती है. सवाल यह है कि वो क्यों नहीं जाएंगे. इस कार्यक्रम में सभी विरोधियों को बुलाया था लेकिन कोई नहीं पहुंचा. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे मालूम है गंठबंधन धर्म का पालन कैसे किया जाता है. कुछ लोगों को बोलने की आदत होती है मैं उसपर ध्यान नहीं देता.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel