सराय : सराय थाना क्षेत्र के फतहपुर फुलवरिया और बैद्यनाथपुर गांव की सीमा के पास एक ट्रक चालक ने अपने ही खलासी की हत्या कर दी और शव और ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. मृत खलासी के परिजनों को उसकी मौत और उसका शव घटनास्थल के पास ही पड़े होने की खबर चालक […]
सराय : सराय थाना क्षेत्र के फतहपुर फुलवरिया और बैद्यनाथपुर गांव की सीमा के पास एक ट्रक चालक ने अपने ही खलासी की हत्या कर दी और शव और ट्रक को छोड़ कर फरार हो गया. मृत खलासी के परिजनों को उसकी मौत और उसका शव घटनास्थल के पास ही पड़े होने की खबर चालक ने मोबाइल पर देकर कर अपना मोबाइल को स्वीच ऑफ कर लिया.
बताया गया है कि हाजीपुर-महुआ रोड में बैद्यनाथपुर सीमा के पास एक बालू लदे एलपी ट्रक एचक्यू 38 इ 1900 के सड़क किनारे खड़े होने और पास ही एक युवक का शव देख कर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गयी.
लोगों ने सुबह ही टहलने के क्रम में शव को देखा था. शव खून से लथपथ था तथा पास ही एक जोड़ी चप्पल पड़ी हुई थी. बाद में लोगों ने पास के ही एक गाछी में एक जोड़ी जूता और खून से सने कुछ कपड़ों को पड़ा देखा. लोगों ने इसकी सूचना सराय थाने को दी. एसआइ जगजीतन सिंह और एएसआइ सहदेव पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू की. इस दौरान ट्रक के केबिन में भी खून के धब्बे पाये गये.
मृत युवक के शरीर पर सारे कपड़े और चप्पल मौजूद थे, तब फिर गाछी में मिले कपड़े और जूते किसके थे, इस पर सभी हैरान थे. इसी बीच मृत खलासी के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. परिजनों के अनुसार ट्रक बिहटा थाने के मसतपुर गांव निवासी विजय राय का है, जिस पर बिहटा के ही सियाराम यादव चालक और मनेर के मेहदामा गांव निवासी नारायण कुमार राय खलासी का काम करते थे. गत शाम दोनों बिहटा से बालू लाद कर चले थे.
परिजनों ने बताया गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे चालक ने फोन पर सूचना दी कि गाड़ी से उतरने के क्रम में खलासी नारायण राय एक दूसरी गाड़ी से ठोकर लगने के कारण मर गया है. शव हाजीपुर-महुआ रोड में पड़ा हुआ है.
सूचना देने के बाद चालक ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. बताया गया है कि चालक और खलासी दोनों आपस में मामा-भांजा हैं. परिजनों ने खलासी की किसी बात पर अनबन को लेकर ट्रक के केबिन में ही रॉड से प्रहार कर हत्या किये जाने का आरोप चालक पर लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.