21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ ने की एलडीएम से शिकायत

भगवानपुर : प्रखंड की असोई लच्छीराम पंचायत में बुधवार को पंचायत के मुखिया रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने जनता की समस्याओं को सुना और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. शिविर में पेंशनधारियों द्वारा केनरा बैंक असोई शाखा के प्रबंधक […]

भगवानपुर : प्रखंड की असोई लच्छीराम पंचायत में बुधवार को पंचायत के मुखिया रवींद्र सिंह की अध्यक्षता में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर में उपस्थित बीडीओ नरेंद्र प्रसाद ने जनता की समस्याओं को सुना और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. शिविर में पेंशनधारियों द्वारा केनरा बैंक असोई शाखा के प्रबंधक द्वारा बैंक खाता नहीं खोले जाने को लेकर बीडीओ से शिकायत की. बीडीओ श्री प्रसाद मौके पर ही शाखा पहुंच कर शाखा प्रबंधक से खाता नहीं खोले जाने का कारण पूछने पर शाखा प्रबंधक द्वारा शाखा में फॉर्म ही नहीं होने की बात बतायी.

मौके पर ही बीडीओ ने एलडीएम से बात की और एलडीएम द्वारा गुरुवार से ही फॉर्म उपलब्ध करा कर खाता खोलने की हिदायत शाखा प्रबंधक को दी गयी. शिविर में बीडीओ के साथ अंचलाधिकारी वीणा कुमारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग को छोड़ कर सभी प्रखंड एवं अंचल स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. शिविर में आपूर्ति विभाग से संबंधित 56 आवेदन, इंदिरा आवास के 40,

शौचालय के लिए 40, पेजयल 30, विकलांग प्रमाण पत्र के लिए दो, दाखिल-खारिज के लिए दो, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए तीन आवेदन प्राप्त हुए. शिविर में कृषि सलाहकार, राजस्व कर्मचारी, बाल विकास परियोजना कार्यालय से पर्यवेक्षिका किरण कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें