हाजीपुर : अपने भाई से मिलने बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में सवार होकर मध्य प्रदेश से सीवान के मैरवा आ रहे एक रेलयात्री को प्रसाद नशा मिला खिला कर उससे 10 हजार रुपये और एक मोबाइल लूट लिये. मध्य प्रदेश निवासी राम प्रकाश अपने भाई से मिलने मैरवा आ रहे थे
कि नशा खिलानेवाले गिरोह के सदस्याें ने उसे रास्ते में प्रसाद खाने के लिए दिया, जिसे खाने के बाद वह बेहोश हो गया. ट्रेन में जब यात्रियों ने उसे बेहोश देखा, तो हाजीपुर रेल पुलिस को सूचित किया. रेल पुलिस उसे ट्रेन से उतार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसने यह जानकारी दी.