17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में मिलेंगे पक्के मकान और शौचालय

हाजीपुर : शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए खुशखबरी है. ग्रामीण इलाकों की तरह यहां के गरीबों के लिए अब पक्के मकान बनेंगे. नये साल में हाजीपुर नगर क्षेत्र के बीपीएल परिवार को पक्का मकान मिलना शुरू हो जायेगा. नगर पर्षद ने सबके लिए आवास योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी […]

हाजीपुर : शहरी क्षेत्र के गरीबों के लिए खुशखबरी है. ग्रामीण इलाकों की तरह यहां के गरीबों के लिए अब पक्के मकान बनेंगे. नये साल में हाजीपुर नगर क्षेत्र के बीपीएल परिवार को पक्का मकान मिलना शुरू हो जायेगा. नगर पर्षद ने सबके लिए आवास योजना को अमली जामा पहनाने की तैयारी शुरू कर दी है.

इनमें उन परिवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जो अब तक आवास विहीन हैं. केंद्र और राज्य सरकार के सौजन्य से चलायी जा रही हाउस फॉर ऑल योजना के तहत शहरी क्षेत्र के उन तमाम गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान उपलब्ध कराये जायेंगे, जो बेघर हैं या उनके आवास फूस या मिट्टी के हैं.

पहले चरण में बनेंगे 700 आवास : सबके लिए आवास योजना को सरकार ने 2022 तक पूरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए हर साल के लक्ष्य तय किये जायेंगे. इस लक्ष्य को हासिल करने की जिम्मेदारी नगर निकायों की होगी. हाजीपुर नगर क्षेत्र में वर्ष 2015-16 के लिए 700 आवास बनाये जायेंगे. नगर पर्षद में इसके लिए आवेदन पड़ने शुरू हो गये हैं. आवेदन प्राप्त होने के बाद पर्षद द्वारा सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जायेगा.

आवास के लिए मिलेंगे दो लाख रुपये : गरीबों को मकान बनाने के लिए दो लाख रुपये दिये जायेंगे. यह राशि तीन किश्तों में दी जायेगी. राशि का भुगतान लाभुक के बैंक एकांउट के माध्यम से किया जायेगा. इसके लिए वैसे लाभुकों का चयन किया जायेगा, जिनके मकान का दायरा 30 वर्ग मीटर के अंदर हो. योजना का लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो वास्तव में इसके हकदार होंगे. बिचौलिए इसका नाजायज फायदा नहीं उठा सकें, इस पर पूरी नजर रखी जायेगी.

शौचालय विहीन घरों में बन रहे शौचालय : सबके लिए आवास योजना की राशि तो अभी नहीं आयी है, लेकिन नगर पर्षद के पास सबके लिए शौचालय योजना की राशि उपलब्ध है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पर्षद द्वारा व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. वर्ष 2015-16 के लिए 659 व्यक्तिगत शौचालय बनाने का लक्ष्य है.

नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसमें 13 शौचालय का आदेश जारी किया जा चुका हैं. दिसंबर माह के अंत तक एक सौ और शौचालय बनाने के आदेश दिये जायेंगे. शौचालय निर्माण के लिए दो किश्तों में 12 हजार रुपये प्रत्येक लाभुक को दिये जाने हैं.

स्लम क्षेत्र में बने 172 शौचालय: मलिन बस्तियों में आधारभूत संरचना के निर्माण के उद्देश्य से विकास योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनमें स्लम क्षेत्र में शौचालय निर्माण की योजना को प्रमुखता दी गयी है. नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर के स्लम एरिया में 172 शौचालय बनाये जा चुके हैं. इसके अलावा एनयूएलएम योजना के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों को 10 हजार रुपये दिये जा रहे हैं. प्रत्येक एसएचजी को यह राशि अनुदान के रूप में दी जा रही है. नगर के 57 एसएचजी को अभी तक यह राशि उपलब्ध करायी गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

सबके लिए आवास योजना के तहत नगर क्षेत्र में जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम शुरू होने वाला है. वर्ष 2015-16 के लिए जो लक्ष्य निर्धारित है और जो राशि आयेगी, उसके अनुरूप लाभुकों का चयन किया जायेगा.

हैदर अली, सभापति नगर पर्षद

शहरी क्षेत्र के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, उसका लाभ वास्तविक लाभुकों को मिले, यह सुनिश्चित किया जायेगा. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है. जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं हैं, वे इसके लिए आवेदन करें और योजना का लाभ उठाएं.

कुमारी हिमानी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें