हाजीपुर : लगातार जाम का सामना कर रहे महात्मा गांधी सेतु को जाम मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है और अब उसकी सहायता के लिए कम्युनिटी पुलिस ने हाथ बढ़ाया है.
पटना के ट्रैफिक एसपी पीके दास और वैशाली के एएसपी रशीद जमां के साथ बैठक के बाद पुल पर यातायात व्यवस्था को संभाल रही कम्युनिटी पुलिस ने अपने अभियान को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है. विदित हो कि पुल को जाम मुक्त बनाने के प्रयास में लोगों को एक लेन में चलने और यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से गत एक सप्ताह से काम कर रही कम्युनिटी पुलिस के प्रयास को आंशिक सफलता मिली है.
बार-बार लेन बदलने से लगता है जाम: पुल पर जाम लगने का मुख्य कारण वाहनों द्वारा बार-बार लेन बदलना और अपने निर्धारित लेन से अलग चलना है. ट्रैफिक पुलिस ने पुल को जाम मुक्त बनाने के लिए मालवाहक वाहन और अन्य वाहनों के लिए अलग-अलग लेन निर्धारित की हैं, लेकिन वाहन चालक इसका उल्लंघन कर जाम की समस्या पैदा करते हैं. इसलिए पुलिस ने अब अपनी लेन में न चलनेवाले वाहनों से एक हजार रुपये जुर्माना वसूलने की घोषणा की है.
चला रहे जागरूकता अभियान: कम्युनिटी पुलिस के जवान संयोजक राजीव कुमार सिंह मुनमुन के नेतृत्व में पुल पर जागरूकता अभियान चला रहे हैं. अभियान में सोनू सिंह, महेश कुमार, शैलेश सिंह, परमानंद शर्मा, मुकेश सिंह आदि शामिल हैं.