चकसिकंदर : स्थानीय खोक्शा बुजुर्ग स्थित सुनैना-अयोध्या सिंह इंटर कॉलेज में छात्रवृत्ति के लिए प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर अव्वल छात्र-छात्राओं का चयन किया गया. अव्वल अंक पाने वालों में मुन्ना कुमार को 40, विवेक कुमार को 37, विक्की कुमार को 37, राकेश कुमार को 36, राकेश कुमार को 35, इंद्रजीत कुमार को 35, राकेश कुमार 35,राजेश कुमार को 32, रिंकू कुमारी को 32, काजल कुमारी को 31, पूजा कुमारी को 30 अंक प्राप्त हुए.
कॉलेज के अध्यक्ष अयोध्या सिंह ने कहा कि इस कॉलेज में गरीब-अनाथ बच्चों को मुफ्त में नामांकन किया गया है. मौके पर शिक्षकों के अलावा सुनैना देवी, आभा सिंह, अनिल कुमार, सुनील कुमार, चंदन कुमार सिंह, विपुल कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. कॉलेज परिवार की ओर से अध्यक्ष सुनैना देवी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया.