हाजीपुर : जिला पेंशनर समाज ने पेंशनरों की समस्याओं के समाधान में प्रशासनिक लापरवाही पर क्षोभ प्रकट किया. इस सवाल पर 18 दिसंबर से समाहरणालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया. पेंशनर समाज की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें जिले की सभी शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए.
अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष इ द्रव्येश्वर प्रसाद सिंह ने की. बैठक में कहा गया कि जिला प्रशासन द्वारा वरीय नागरिक संरक्षा अधिनियम 2007 का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. पेंशनरों की समस्याओं के प्रति डीएम, एसपी, एसडीओ समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गंभीर नहीं हैं. बैठक में पेंशनरों से जुड़े कई मामलों की चर्चा की गयी और उनमें अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर आक्रोश प्रकट किया गया.