पटेढ़ी बेलसर : बेलसर ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार की मौत पर क्षेत्र के कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. क्षेत्र के नगवां गांव स्थित ग्राम कचहरी में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल की अध्यक्षता में शोकसभा का आयोजन किया गया.
उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी. श्री पटेल ने कहा कि वे काफी निर्भीक पदाधिकारी थे. वहीं प्रखंड मुख्यालय परिसर पटेढ़ी बेलसर में भी शोकसभा का आयोजन किया गया. बीडीओ सुश्री प्रियंका की अध्यक्षता में सभी कर्मी, प्रखंड के सभी शिक्षक तथा बेलसर ओपी के चौकीदार एवं आम लोगों दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.
श्रद्धांजलि सभा में पूर्व प्रमुख अरुण राय, राम अयोध्या राय, सत्य नारायण पटेल, इंद्रजीत सिंह, तुलसी प्रसाद, महमूद आलम, अख्तर हुसैन, अवनीश पटेल, वीरेंद्र कुमार, शिक्षक रूदल प्रसाद सिंह, नरेश यादव, जैलेंद्र कुमार, रंजनीश कुमार, राजेश कुमार, जेपीएस दिनेश सहित अन्य लोग शामिल थे.