* बिजली की समस्या से मिलेगा छुटकारा : प्रबंध निदेशक
हाजीपुर : उत्तर बिहार विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने समाहरणालय सभा कक्ष में विद्युत विभाग के पदाधिकारियों और औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों के प्रबंध निदेशक के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में सर्वप्रथम कर्मियों से बिजली से जुड़ी समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी गयी. उपस्थित औद्योगिक इकाइयों के मालिकों ने लो वोल्टेज, अधिकतम समय शट डाउन और लाइन मैन की कमी को बताया गया.
उनकी समस्याओं को सुनने के बाद प्रबंध निदेशक ने कहा कि इकाइयों की समस्या से निबटने के लिए 10 मेगावाट के स्थान पर 15 मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया है. साथ ही ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि शट डाउन करने की जानकारी औद्योगिक इकाइयों को पहले से दे दी जाये.
इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र के लिए अलग से एक सहायक अभियंता और एक कनीय अभियंता की नियुक्ति की जा रही है. औद्योगिक क्षेत्र में लगी कंपनियों को बिजली बिल इ-मेल या पोस्ट से भी देने की व्यवस्था कर दी गयी है. बैठक में उपस्थित जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अवधेश कुमार ने शहर के एक कॉल सेंटर खोलने की मांग की, जहां लोग बिजली से संबंधित समस्या दर्ज करा सकें.
बिजली बिल का सही वितरण एवं बिल जमा करने में आ रही परेशानी के बारे में भी उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कौनहारा घाट पर स्थित बिजली कार्यालय में पेयजल की समस्या का निदान करने की मांग की. प्रबंध निदेशक श्री अग्रवाल ने समस्याओं का जल्द निष्पादन कर देने का आश्वासन दिया.
* कॉल सेंटर खोलने की लोगों ने की मांग
* 10 मेगावाट के स्थान पर 15 मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर लगा