हाजीपुर : पातेपुर थाने के धनकौल गांव में एक युवती के अंतरजातीय विवाह करने पर पड़ोसियों द्वारा उसके घर पर हमला कर हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति लूट लिये जाने का एक मामला दर्ज हुआ.
इस संबंध में धनकौली गांव निवासी रंजन कुमार सिंह की पत्नी संगीता देवी ने एक मामला दर्ज करा कर बताया है कि उसकी पुत्री नेहा कुमारी उर्फ अर्चना ने अपनी स्वेच्छा एवं हमलोगों की रजामंदी से सोहन कुमार चौधरी के साथ 15 मई, 2012 को अंतरजातीय विवाह किया था, जिससे पड़ोसी विजय सिंह, गायत्री देवी, विनोद सिंह, गीता देवी,गणोश सिंह वगैरह नाराज थे.
इस कारण वे हमेशा तंग करने लगे. गत 22 अप्रैल को शाम पांच बजे सभी एकमत होकर हथियार से लैस होकर दरवाजे पर आए और पति के साथ गाली गलौज कर मारने लगे.
डर कर पति घर में भागे तो पीछे से सभी आरोपित घर में घुस आये और मारपीट कर कपड़ा, 15 हजार रुपये नकद,23 हजार रुपये का चांदी का जेवर, 45 हजार रुपये का स्वर्ण आभूषण लूट कर भाग निकले. इस मामले में विजय सिंह, गायत्री देवी, विनोद सिंह ,गीता देवी, गणोश सिंह सहित नौ लोगों को आरोपित किया गया है.