13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशों से कालेधन की वापसी जरूरी : रामदेव

हाजीपुर : विदेशी बैंकों में जमा करोड़ों रुपये के कालेधन को वापस लाने में केंद्र सरकार की विफलता उसके प्रति उसकी ईमानदारी प्रदर्शित होती है. ये बातें योग गुरु बाबा रामदेव ने सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने जाने के क्रम में स्थानीय पासवान चौक पर स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित […]

हाजीपुर : विदेशी बैंकों में जमा करोड़ों रुपये के कालेधन को वापस लाने में केंद्र सरकार की विफलता उसके प्रति उसकी ईमानदारी प्रदर्शित होती है. ये बातें योग गुरु बाबा रामदेव ने सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर एक कार्यक्रम में भाग लेने जाने के क्रम में स्थानीय पासवान चौक पर स्वागत में खड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि पूरे देश में घूम-घूम कर कालेधन की वापसी के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोग भ्रष्टाचार के मामलों की अनदेखी एवं काले धन वापसी की अनदेखी का हिसाब चुकता करेंगे. भ्रष्टाचार को देश की सबसे बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस मुद्दे को जन-जन तक ले जाने की अपील की.

भारत स्वाभिमान के बैनर तले दर्जनों लोगों ने स्थानीय पासवान चौक पर बाबा रामदेव का फूल माला से भव्य स्वागत किया. स्वागत करनेवालों में डॉ. महेंद्र प्रियदर्शी, डॉ महेंद्र शरण, एके राव, मुकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार शर्मा, वरुण आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel