भगवानपुर : प्रखंड की कीरतपुर राजाराम, करहरी, शंभुपुर कोआरी, शाहमियां, रोहुआ समेत कई पंचायतों में अब तक राशन-केरोसिन कूपन का वितरण नहीं होने से हाहाकार मचा हुआ है. बाजारों में केरोसिन खुले तौर पर 40 से 50 रुपये मिल रहा है.
लोगों ने कहा कि नवंबर-दिसंबर तक ही बीपीएल और अंत्योदय योजना का राशन वितरित हुआ था, उसके बाद राशन का वितरण नहीं हुआ है. इस संबंध में सदर अनुमंडलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भोला गिरि ने कहा कि मनरेगा कार्य में व्यस्तता के कारण कर्मचारी वितरण नहीं कर पा रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह कैसी बात है कि कूपन का वितरण पंचायत सचिव को करना है, जबकि मनरेगा का कार्य रोजगार सेवक के जिम्मे है.