हाजीपुर : स्थानीय इलाहाबाद बैंक की एक महिला कर्मी ने अपने पति बैंककर्मी और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए एक मामला दर्ज कराया था. बाद में महिला कर्मी ने थाना पर पहुंच कर थानाध्यक्ष को कहा कि वह मामला नहीं दर्ज कराना चाहती है.
थानाध्यक्ष ने इस पर अपनी असमर्थता जताते हुए कहा कि इस के लिए उन्हें अब न्यायालय ही जाना होगा, जहां पर उनका बयान दर्ज होगा. वहीं वे अपने मामले को समाप्त करा सकती है. इस दौरान उन्होंने पकड़े गये पति का चालान भी काट दिया, लेकिन अनेक बैंककर्मी के आ जाने और मामला को रफा दफा करने का आग्रह करने पर पति को लोगों के मुचलके पर जाने दिया.