हाजीपुर : महुआ थाने के पहाड़पुर गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहित महिला की हत्या कर दी. लेकिन शव ठिकाने लगाने के दौरान मृतका के रिश्तेदारों ने उनको पकड़ लिया.
इस संबंध में बिदुपुर थाने के मिल्की ककरहटा गांव निवासी राम प्रवेश राय की पत्नी धाना देवी ने महुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा कर बताया है कि उनकी पुत्री सुमन देवी की शादी पहाड़पुर गांव निवासी विनोद राय के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी.
शादी के कुछ माह के बाद पति विनोद राय, ससुर गणोश राय, ननद सरिता देवी व सास एकमत होकर नैहर से दहेज में बाइक एवं सोने की चेन मांग कर लाने के दवाब देने लगे तथा उसे प्रताड़ित करने लगे. उन लोगों ने धमकी दी कि पुत्री को सही-सलामत रखना है, तो मांग को पूरा करें अन्यथा परिणाम बुरा होगा. इस बीच पांच जून को सुमन ने फोन करके हत्या का आशंका जतायी थी.
छह जून की रात सभी ने एकमत होकर सुमन की हत्या कर दी. लेकिन शव को ठिकाने लगाने के लिए ले जाने के क्रम में हाजीपुर में मृतका के मौसेरा भाई ने शव को जब्त कर लिया था. इस मामले में पति विनोद राय, ससुर गणोश राय, ननद सरिता देवी एवं सास को भादवि की धारा 304 ,201,34 के तहत आरोपित किया गया है.