10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक कारण से हुई हत्या : कानन

* पुलिस की कार्यशैली पर पूर्व मंत्री ने उठाये कई सवालहाजीपुर : पूर्व मंत्री मोती लाल कानन ने मंगलवार को कहा कि उनके बेटे अतुल कृष्ण कानन की हत्या राजनीतिक कारणों से हुई है. उन्होंने वैशाली पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विधायक नित्यानंद राय को अब […]

* पुलिस की कार्यशैली पर पूर्व मंत्री ने उठाये कई सवाल
हाजीपुर : पूर्व मंत्री मोती लाल कानन ने मंगलवार को कहा कि उनके बेटे अतुल कृष्ण कानन की हत्या राजनीतिक कारणों से हुई है. उन्होंने वैशाली पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त विधायक नित्यानंद राय को अब तक टच भी नहीं की है और बिना किसी ठोस आधार पर उनकी बहू को गिरफ्तार कर रखा है.

उन्होंने इस कार्रवाई को राजनीतिक दबाव में हड़बड़ी में किये जाने का आरोप लगाते हुए वैशाली पुलिस पर पटना पुलिस और सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया. स्थानीय डाकबंगला रोड स्थित अपने आवास पर एक प्रेसवार्ता में श्री कानन ने इस हत्या में इंसाफ के लिए हर स्तर तक जाने की बात करते हुए इसकी सीबीआइ जांच कराने की मांग की.

उन्होंने कहा कि पुलिस जिस शूटर के बयान पर हत्याकांड को मोड़ने का प्रयास कर रही है, उसकी पुष्टि तभी हो सकती है जब पुलिस ने जिसे मास्टर माइंड घोषित किया है, उसे गिरफ्तार करे. साथ ही उसे जनता के सामने लाये. उन्होंने कहा कि पुलिस जिस अभिषेक को मास्टर माइंड बता रही है और कह रही है कि वह फरार है, जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. उसका मोबाइल फोन खुला हुआ है. वह अपने रिश्तेदारों से बात कर रहा है. तब पुलिस उसे गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है.

पूर्व मंत्री ने इस घटना में नित्यानंद राय को ही मास्टर माइंड बताते हुए कहा कि पुलिस सरकार के दबाव में मामले को रफा-दफा करने में लगी है. उन्होंने विधायक के मोबाइल कॉल डिटेल को निकालने और उसे सर्विलांस पर रख कर शीघ्र पूछताछ करने की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मेरे अच्छे संबंध रहे हैं.

मैं समय-समय पर उनसे मिलता-जुलता हूं. मेरे बेटे की हत्या हुई है और वह इस दौरान इसी जिले के दो स्थान दयालपुर और सोनपुर आये, लेकिन मुझसे मिलने तक नहीं आये. पूर्व मंत्री ने कहा कि दयालपुर में उन्होंने एसपी को बुला कर कुछ कहा था, जिसका सीधा अर्थ है कि मुख्य आरोपित को बचाने का निदेश दिया गया था. वैसे भी आरोपित स्वयं विधायक हैं. उनके एक मंत्री से भी रिश्तेदारी है. उन्होंने जिले की पुलिस पर मानवाधिकार का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया.

श्री कानन ने कहा कि मेरा बेटा अतुल आनेवाले समय में राजनीतिक ध्रुवतारे की तरह उभर रहा था, जिससे कुछ लोग घबरा गये थे. उन्होंने कहा कि जिन आरोपितों को पकड़ा गया है, उनसे मीडियाकर्मियों से बात नहीं करने दी गयी. साथ ही शालिनी को उनके सामने नहीं लाया गया, जो एक बड़ी घटना है. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मीडिया के माध्यम से गलत बात को प्रचारित करेगी तो उसे शालिनी को उनके सामने लाना चाहिए था और उसे भी अपनी बात कहने का अधिकार देना चाहिए था.

मीडिया के सामने शालिनी को नहीं लाना, मानवाधिकार उल्लंघन का मामला बनता है. अगर पुलिस कानून की बात करती है तो सभी पकड़े गये लोगों का बयान धारा 164 के तहत दर्ज क्यों नहीं करा रही है. उन्होंने वैशाली पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस ने अविलंब सच्चाई को जनता के सामने नहीं लाया और मेरे परिवार पर कीचड़ उछालने का कार्य किया, तो वे सुलग उठेंगे. पुत्र के हत्यारे को सजा मिले, इसके लिए वे कोई भी कदम उठाने में पीछे नहीं होंगे. उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.

* बहू पर लगाये आरोप को गलत बताया
* सीबीआइ से जांच कराने की मांग
* पुलिस पर कानून का उल्लंघन करने का लगाया आरोप
* मामले को भटकाने का लगाया आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें