21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन की कूरियर कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर 7 लाख रुपये की लूट

हाजीपुर:बिहारमें हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर सदर थाने के दिग्घी चइला चौक के समीप स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के कूरियर कार्यालय से अपराधियों ने सात लाख रुपये नकद व कई पार्सल लूट लिये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से मार कर एक कर्मी का सिर फोड़ दिया. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों […]

हाजीपुर:बिहारमें हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच पर सदर थाने के दिग्घी चइला चौक के समीप स्थित ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन के कूरियर कार्यालय से अपराधियों ने सात लाख रुपये नकद व कई पार्सल लूट लिये. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से मार कर एक कर्मी का सिर फोड़ दिया. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने बुधवार की शाम लगभग 7.45 बजे इस घटना को अंजाम दिया. अपराधी अपने साथ कार्यालय में लगे सीसीटीवी हार्डडिस्क को भी ले गये. घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल सदर थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गये. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए डीआईयू व टेक्निकल टीम की भी मदद ली जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार सदर थाने के दिग्घी चइला चौक के समीप दो महीने पहले ही ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेजन का कूरियर कार्यालय खुला था. बुधवार की शाम बाइक सवार सात-आठ अपराधी कार्यालय के समीप पहुंचे. पांच अपराधी अंदर घुसे तथा दो-तीन अपराधी बाहर ही रुक गये. अंदर घुसे अपराधियों ने काउंटर पर बैठे कार्यालय के इंचार्ज नगर थाने के मस्जिद चौक के अमन कुमार पर पिस्टल तान दी और उससे गोदरेज का चाबी ले लिया. अपराधियों ने गोदरेज में रहे सात लाख रुपये लूटने के बाद पांच-सात मोबाइल व अन्य सामान का पार्सल लूट लिया.

कर्मी के बैग में रुपये लेकर भागे अपराधी

लूटपाट करने आये अपराधियों के पास अपना बैग भी नहीं था. अमन का बैग छीन कर अपराधियों ने उसी में सारे रुपये व सामान को रख लिया. दो कर्मियों का मोबाइल भी अपराधियों ने लूट लिया. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने सुपरवाइजर नगर थाने के मस्जिद चौक के राजकुमार के सिर पर पिस्टल से वार कर जख्मी कर दिया. घटना के वक्त इंचार्ज और सुपरवाइजर के अलावा दो अन्य कर्मी नगर थाने के मस्जिद चौक का प्रियरंजन व सराय का चंदन कुमार भी कार्यालय में ही थे.

कंपनी का वेंडर आता था रुपये लेने
बताया जाता है कि इस कूरियर कार्यालय से प्रतिदिन सुबह 11 बजे कंपनी का एक वेंडर रुपये लेने आता आता था. यहां से रुपये लेकर वेंडर उसे एसबीआई के सिनेमा रोड स्थित मेन ब्रांच में जमा कराता था.

क्या कहती है पुलिस

सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इलाके की नाकेबंदी कर दी गयी है. मोबाइल सर्विलांस से उनके लोकेशन की जानकारी मिली है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. (राघव दयाल, सदर एसडीपीओ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें