35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली : गंगा में डूबी नाव, 12 किमी तैरकर चार ने बचायी जान

महनार के सुलहुलपुर दियारे के पास हुआ हादसा नाव पर लोड परवल के बोरे के सहारे पार की गंगा महनार (वैशाली) : महनार थाना क्षेत्र के सुलहुल दियारे के समीप गुरुवार की अहले सुबह गंगा नदी में यात्रियों से भरी छोटी नाव डूब गयी. नाव पर सवार चार लोगों ने लगभग 12 किलोमीटर तक तैर […]

महनार के सुलहुलपुर दियारे के पास हुआ हादसा

नाव पर लोड परवल के बोरे के सहारे पार की गंगा

महनार (वैशाली) : महनार थाना क्षेत्र के सुलहुल दियारे के समीप गुरुवार की अहले सुबह गंगा नदी में यात्रियों से भरी छोटी नाव डूब गयी. नाव पर सवार चार लोगों ने लगभग 12 किलोमीटर तक तैर कर अपनी जान बचायी. घटना की सूचना मिलते ही सीआइ स्थानीय गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गये.

महनार थाना क्षेत्र के देशराजपुर गांव निवासी नागदेव राय, दिनेशी राय, चुरामन राय व मुनचुन राय पतलापुर दियारे में मवेशी पालन व परवल की खेती करते हैं. गुरुवार की अहले सुबह सभी छोटी नाव पर परवल और दूध लेकर देशराजपुर गांव के लिए नाव से चले थे. नाव से जैसे ही वे सभी बलवा जयराम और सुलहुलपुर दियारे के सामने पहुंची कि गंगा नदी की तेज धार के कारण डूब गयी. चारों किसान परवल के बोरे के सहारे तैरते हुए शोर मचाने लगे.

सारण में गंगा में समायी बालू लदी नाव, 14 लोग बचे

दिघवारा (सारण) : दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैया गांव के सामने गुरुवार को लाल बालू लदी एक नाव ओवरलोड होने के कारण गंगा नदी में समा गयी. इससे नाव पर सवार 14 मजदूरों ने तैर कर अपनी जान बचायी. हालांकि, पुलिस ने घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है.

स्थानीय लोगों ने इस तरह की घटना होने की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक, पहलेजा निवासी एक व्यक्ति की नाव गुरुवार को सोन नदी से लाल बालू लादकर पहलेजा की तरफ जा रहा थी तभी उक्त नाव दिघवारा थाना क्षेत्र के कुरैया गांव के सामने हवा के दबाव में फंस गयी और गंगा में जा समायी. इस पर सवार 14 मजदूरों ने तैर कर अपनी जान बचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें