हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक पखवारा पूर्व अपहृत पांच माह के बच्चे के साथ जीआरपी ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में यूपी के गोरखपुर की अक्षरा कुमारी, महुआ थाना के हरपुरबेलवा की चंद्रा देवी, बिदुपुर के अनिल कुमार और अर्जुन कुमार शामिल है.
Advertisement
हाजीपुर स्टेशन से अपहृत मासूम पश्चिम बंगाल से बरामद, चार धराये
हाजीपुर : हाजीपुर रेलवे स्टेशन से एक पखवारा पूर्व अपहृत पांच माह के बच्चे के साथ जीआरपी ने अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में यूपी के गोरखपुर की अक्षरा कुमारी, महुआ थाना के हरपुरबेलवा की चंद्रा देवी, बिदुपुर के अनिल कुमार और अर्जुन कुमार शामिल है. इन […]
इन सबों से पूछताछ के आधार पर पुलिस बच्चा चोर गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है. गुरुवार को हाजीपुर स्टेशन के जीआरपी पोस्ट पर रेल डीएसपी मो तनवीर आलम ने मीडिया को बताया कि बीते 24 जून को छपरा जिले के मशरक निवासी शशि पांडेय अपनी पत्नी व चार बच्चों के साथ राजस्थान जाने के लिए हाजीपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आये थे.
लगभग तीन बजे उसकी पत्नी पानी लाने गयी, इसी बीच अक्षरा वहां पहुंची और शशि के पांच वर्षीय पुत्र प्रकाश को अपनी गोद में उठाकर खेलाने लगी. बच्चे को खेलाने के बहाने वह सबकी नजर बचाकर स्टेशन परिसर में आ गयी और गिरोह की दूसरी सदस्य चंद्रा देवी को बच्चा सौंप कर वहां भाग निकली. बच्चे के गायब होने के बाद शशि ने इसकी शिकायत जीआरपी से की.
इसकी सूचना पर जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने मामले की जांच शुरू कर दी. छानबीन के दौरान ऑटो स्टैंड में पता चला कि एक महिला ऑटो से एक बच्चे को लेकर आसपास के ही किसी होटल में गयी है. रेल डीएसपी ने बताया कि बच्चा चोर गिरोह के इस नेटवर्क को खंगाला जा रहा है, जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
होटलों व आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला
पुलिस ने स्टेशन के समीप कई होटलों व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, इससे पुलिस को अक्षरा का पता चला. इसके बाद अक्षरा व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. तीनों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो तीनों ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा पुलिस के समक्ष कर दिया. उनकी निशानदेही पर जीआरपी ने पश्चिम बंगाल के दालकोट में छापेमारी कर अपहृत प्रकाश के साथ चंद्रा को गिरफ्तार कर यहां ले आयी. जीआरपी ने बच्चा बरामद होने की सूचना परिजनों को दे दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement