हाजीपुर/राघोपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत में गुरुवार को एक बच्ची की चमकी बुखार लगने से मौत हो गयी. घटना में पहाड़पुर पूर्वी के मुकेश राय के पांच वर्षीय बच्ची राधा कुमारी के मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के चाचा इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बच्ची को तीन दिनों […]
हाजीपुर/राघोपुर : जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी पंचायत में गुरुवार को एक बच्ची की चमकी बुखार लगने से मौत हो गयी. घटना में पहाड़पुर पूर्वी के मुकेश राय के पांच वर्षीय बच्ची राधा कुमारी के मौत हो गयी.
घटना के संबंध में मृतक के चाचा इंद्रजीत कुमार ने बताया कि बच्ची को तीन दिनों से बुखार था. बच्ची को झोलाछाप डॉक्टर से दिखाकर दवा खिलाया जा रहा था. लेकिन गुरुवार की सुबह अचानक बच्ची के मुंह से काफी लार टपकने लगा.
जिसे परिवारों के लोगों में काफी घबराहट हुई व बच्ची को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर भर्ती कराया गया. स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर कमल किशोर ने बच्ची को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद घर में मातम छाया हुआ है और क्षेत्र में दहशत का माहौल है.