18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में गूंजा मुकेश हत्याकांड का मामला

हाजीपुर : जिले के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी, प्रोपर्टी डीलर व वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जदयू नेता मुकेश सिंह की हत्या का मामला अब सदन तक पहुंच गया है. बुधवार को छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया. प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने इस मुद्दे को […]

हाजीपुर : जिले के प्रसिद्ध स्वर्ण व्यवसायी, प्रोपर्टी डीलर व वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जदयू नेता मुकेश सिंह की हत्या का मामला अब सदन तक पहुंच गया है. बुधवार को छातापुर से भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू ने इस मुद्दे को बिहार विधानसभा में उठाया.

प्रश्नकाल के दौरान विधायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की. सदन में भाजपा विधायक द्वारा इस मुद्दे को उठाने से इस बात का साफ पता चलता है कि सत्ता पक्ष के लोग भी इस बात को स्वीकार करते हैं कि जिले में लॉ एंड ऑर्डर चरमरा सी गयी है.
मालूम हो कि बीते 2 जुलाई को सदर थाने के मलमला चंवर में अपराधियों ने व्यवसायी मुकेश सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इलाज के दौरान पटना के पारस नर्सिंग होम में इलाज के दौरान 3 जुलाई को मौत हो गयी थी. इस घटना के बाद एनडीए के साथ-साथ विभिन्न संगठनों ने बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया था.
व्यवसायी की हत्या के बाद छातापुर विधायक ने रामभद्र मोहल्ले में उनके आवास पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया था. बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को सदन में काफी पुरजोर तरीके से इस मुद्दे को उठाया. इस घटना के आठ दिन बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
हाइप्रोफाइल घटनाओं को लेकर चर्चा में है हाजीपुर
जिले में बेखौफ हो चुके अपराधियों की वजह से आम व खास खौफ के साये में जीने विवश हो गये हैं. अपराधी एक के बाद एक लूट और हत्या की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, वहीं उन्हें रोकने की पुलिस की हर कोशिश नाकाम साबित होती दिख रही है.
एकाध मामलों को छोड़ दें तो अधिकतर मामलों में पुलिस खुद के अनुसंधान में ही उलझी हुई दिख रही है. पिछले सवा साल के दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष सह मार्बल व्यवसायी सुशील सिंह, समाजसेवी सह ऑटो स्टैंड संचालक संजीव कुमार सिन्हा उर्फ संजीव लाला, व्यवसायी संतोष कुमार सिंह उर्फ हाथी व सूबे के प्रसिद्ध व्यवसायी सह भाजपा नेता गुंजन खेमका समेत कई हाईप्रोफाइल हत्याकांडों का हाजीपुर शहर गवाह बना है.
मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के हथसारगंज स्थित गैस गोदाम से 17 लाख रुपये लूट व यादव चौक स्थित एक ज्वेलरी दुकान से नकद समेत 2 करोड़ रुपये की ज्वेलरी की लूट की घटना समेत कई छोटी-बड़ी लूट की घटनाओं का भी हाजीपुर शहर गवाह बना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें