हाजीपुर/जंदाहा : जंदाहा थाना के सर्वोदय मैदान के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट व्यवसायी पर लूटपाट के इरादे से गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में सीमेंट व्यवसायी तो बाल-बाल बच गये लेकिन उनकी बाइक पर बैठा उनका स्टाफ अपराधियों की गोली से जख्मी हो गया.
Advertisement
जंदाहा में सीमेंट व्यवसायी पर गोलीबारी, कर्मचारी की मौत
हाजीपुर/जंदाहा : जंदाहा थाना के सर्वोदय मैदान के समीप बुधवार की देर शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक सीमेंट व्यवसायी पर लूटपाट के इरादे से गोलीबारी की. हालांकि गोलीबारी में सीमेंट व्यवसायी तो बाल-बाल बच गये लेकिन उनकी बाइक पर बैठा उनका स्टाफ अपराधियों की गोली से जख्मी हो गया. गोली से जख्मी मालिकपुर भरपुर […]
गोली से जख्मी मालिकपुर भरपुर निवासी मुकेश शुक्ला को इलाज के लिए जंदाहा के एक नर्सिंग होम में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन आनन-फानन में उसे पटना ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
मिली जानकारी के अनुसार जंदाहा बाजार के पटोरी रोड स्थित कन्हैया ट्रेडर्स के मालिक भरतपुर निवासी प्रमोद जायसवाल दुकान बंद कर अपने स्टाफ मुकेश जायसवाल के साथ बाइक से सर्वोदय मैदान के समीप स्थित अपने डेरा पर जा रहे थे. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने लूटपाट के उद्देश्य से उन पर गोलीबारी कर दी.
अपराधियों की गोलीबारी में उनका स्टाफ मुकेश शुक्ला जख्मी हो गया था. गोली की आवाज सुनकर लोगों को जुटते देख सभी अपराधी मौके से भाग निकले. अपराधियों की गोली से जख्मी मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement