10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग से चार घर जले

महुआ : प्रखंड क्षेत्र की सुपौल टरिया पंचायत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इस भीषण अगलगी में झोपड़ीनुमा चार घर जल गये. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को देकर बिजली की आपूर्ति बंद करायी. बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के […]

महुआ : प्रखंड क्षेत्र की सुपौल टरिया पंचायत में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. इस भीषण अगलगी में झोपड़ीनुमा चार घर जल गये. आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को देकर बिजली की आपूर्ति बंद करायी. बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

मिली जानकारी के अनुसार महुआ प्रखंड के खानपट्टी गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और नीलम देवी, शिवानी देवी, उर्मिला देवी व सविता देवी आदि के झोपड़ीनुमा घर को अपनी चपेट में ले लिया.
आग की लपटें देख वहां आसपास के ग्रामीण जुट गये, लेकिन बारिश का मौसम व बिजली की आपूर्ति चालू रहने की वजह से किसी की भी हिम्मत आगे बढ़ने की नहीं हो रही थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को देकर बिजली की सप्लाई बंद करायी. बिजली की सप्लाई बंद होने के बाद चापाकल, मिट्टी, बालू आदि की मदद से ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक घर समेत उसके अंदर रखी नकद राशि, अनाज, कपड़ा, बर्तन आदि सामान समेत लाखों रुपये के सामान जल गये.
अगलगी की इस घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. अगलगी की सूचना पर पंचायत की मुखिया रूबी राय, मुखिया पति दिलीप राय, पंचायत समिति सदस्य बसंत पासवान आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. साथ ही इसकी सूचना अंचल कार्यालय को देकर पीड़ितों को अविलंब राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें