हाजीपुर : केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक प्रायोजित रुडसेट संस्थान में गुरुवार को तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधक कोर्स प्रशिक्षण का समापन व दस दिवसीय पापड़, मसाला व अचार बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में केनरा बैंक, हाजीपुर के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने जिस तरह से आज महिलाएं प्रशिक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहीं हैं, यह उनके अंदर आत्मविश्वास व स्वरोजगार के प्रति भी उनकी सजगता को दर्शाता है. स्वरोजगार के प्रति आज महिलाओं की सोच में परिवर्तन आया है.
Advertisement
स्वरोजगार से महिलाएं लिख रही हैं विकास की नयी कहानी
हाजीपुर : केनरा बैंक व सिंडिकेट बैंक प्रायोजित रुडसेट संस्थान में गुरुवार को तीस दिवसीय ब्यूटी पार्लर प्रबंधक कोर्स प्रशिक्षण का समापन व दस दिवसीय पापड़, मसाला व अचार बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में केनरा बैंक, हाजीपुर के मुख्य प्रबंधक अरविंद कुमार ने जिस तरह से आज महिलाएं प्रशिक्षण में […]
वह दिन दूर नहीं जब वे अपनी उद्यमिता के स्तर को पहचान कर नये-नये उद्यम को शुरू कर हर रोज एक नयी कहानी लिखेंगी. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से राज्य में विकास की बातें हो रही है, वह तभी संभव है जब यहां की महिलाएं भी स्वरोजगार को अपनाकर व नये-नये उद्यम की शुरुआत कर भविष्य में रोजगार के अवसर पैदा करें.
जीविका समूह से जुड़ी पापड़ निर्माण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की सभी महिला प्रशिक्षु यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार द्वारा अपने परिवार को सहयोग करने की तमन्ना से ओतप्रोत दिखीं. मुख्य प्रबंधक ने पापड़ निर्माण का कार्य उत्पादक समूह बनाकर शुरू करने का सुझाव भी दिया.
इस अवसर संस्थान निदेशक संजीत कुमार ने महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब वे पारिवारिक जिम्मेदारी को बखूबी अंजाम दे रही हैं तो अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में भी मुख्य जिम्मेदारी सहजता से निभा सकती हैं. जरूरत है तो सिर्फ उन्हें अपनी सोच के दायरा को बढ़ाने की.
उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि यहां से प्रशिक्षण ले वे अपने क्षेत्र में उद्यम को शुरू करें और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनें. कार्यक्रम का संचालन वरीय संकाय अजीत कुमार ने किया तथा अंत में वरीय संकाय कृष्ण कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों व अतिथियों के प्रति आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया.
रुडसेट संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक ने कहा
महिलाओं के लिए शुरू हुआ तीस दिवसीय पापड़, मसाला व आचार बनाने का प्रशिक्षण
33 महिलाओं ने सीखी ब्यूटी पार्लर प्रबंधन की कला, दिया गया प्रमाणपत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement