11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन की मापी करा लौट रहे व्यवसायी को अपराधियों ने मारीं गोलियां, गंभीर जख्मी

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी मलमला चंवर में मंगलवार को जमीन की मापी करा रहे स्वर्ण व्यवसायी सह प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार सिंह पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में अपराधियों की दो गोलियां उनके सिर में लगीं. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों पर उनके […]

हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी पूर्वी मलमला चंवर में मंगलवार को जमीन की मापी करा रहे स्वर्ण व्यवसायी सह प्रॉपर्टी डीलर मुकेश कुमार सिंह पर तीन बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. फायरिंग में अपराधियों की दो गोलियां उनके सिर में लगीं. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों पर उनके बॉडीगार्ड ने गोली भी चलायी, लेकिन सभी अपराधी भाग निकलने में सफल रहे.

गंभीर स्थिति में उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में उन्हें यहां से पटना रेफर कर दिया गया. पटना के एक नर्सिंग होम में उनका इलाज चल रहा है. उनकी स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार रामभद्र निवासी रामनिहोरा सिंह के पुत्र मुकेश कुमार सिंह की नगर थाने का समीप एमके ज्वेलर्स नामक प्रतिष्ठान है. वह प्रॉपर्टी डीलर का काम भी करते हैं. मंगलवार को वह अपने बॉडीगार्ड के साथ सदर थाने के मलमला चंवर में एक जमीन की मापी कराने गये थे.
उनके साथ अमीन और मुंशी दीपक कुमार भी थे. दोपहर बाद लगभग साढ़े तीन बजे के जमीन की मापी कराकर लौटने के क्रम मलमला चंवर में ही बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों की दो गोलियां उनके सिर में लगीं और वह वहीं जख्मी होकर गिर पड़े.
फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों पर उनके बॉडीगार्ड ने फायरिंग भी की. गोली की आवाज सुनते ही वहां आसपास के ग्रामीण जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने अपराधियों के भागने की दिशा में एनएच 22 के महुआ मोड़ तक पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों का कुछ पता नहीं चल सका.
गंभीर स्थिति में पटना रेफर
अपराधियों की गोली से गंभीर रूप से जख्मी मुकेश सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डॉक्टर ने गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी होते ही सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में उनके परिजन व परिचित भी सदर अस्पताल पहुंच गये.
मौके से 7.6 एमएम के पांच खोखे किये गये बरामद
सदर थाने के मलमला चंवर में गोलीबारी की सूचना मिलते ही एएसपी महेंद्र कुमार बसंत्री, सदर थानाध्यक्ष रोहन कुमार व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने वहां काफी देर तक घटना व अपराधियों के संबंध में जानकारी हासिल की. पुलिस ने घटनास्थल से 7.6 एमएम के पांच खोखे भी बरामद किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें