महनार : देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने की जोड़दार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज महनार सीएचसी में कराया गया, जिसमें एक व्यक्ति की हालात को गंभीर देखते हुए हाजीपुर रेफर किया गया.
Advertisement
दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल, एक रेफर
महनार : देसरी थाना क्षेत्र के नयागंज बाजार में दो बाइकों की आमने-सामने की जोड़दार टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज महनार सीएचसी में कराया गया, जिसमें एक व्यक्ति की हालात को गंभीर देखते हुए हाजीपुर रेफर किया गया. मिली जानकारी के अनुसार महनार-हाजीपुर मार्ग के नयागंज […]
मिली जानकारी के अनुसार महनार-हाजीपुर मार्ग के नयागंज बाजार के समीप दो बाइक सवार आपस में टकरा गये, जिसमें दोनों बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां सभी का इलाज सीएचसी के चिकित्सकों द्वारा किया गया. जिसमें एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए हाजीपुर रेफर किया गया.
घायलों में समस्तीपुर जिले के सीमैसीपुर के भागवत चौधरी के 25 वर्षीय पुत्र विजय चौधरी एवं रमन जायसवाल के 25 वर्षीय पुत्र नवीन जायसवाल बताये गये हैं. वहीं महनार हसनपुर के विश्वनाथ राय का 23 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार को महनार सीएचसी में इलाज के बाद हाजीपुर रेफर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement