महनार : प्रखंड की लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या 14 में मुखिया, वार्ड सदस्य, संवेदक व कनीय अभियंता ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना और नाली गली निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी करते हुए घटिया प्लास्टिक पाइप, घटिया समरसेबल लगाकर सरकारी राशि की बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए पंचायत की जनता ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर पूरे पंचायत में चल रहे इस योजना की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की है.
Advertisement
योजनाओं में गड़बड़ी की डीएम से शिकायत
महनार : प्रखंड की लावापुर नारायण पंचायत के वार्ड संख्या 14 में मुखिया, वार्ड सदस्य, संवेदक व कनीय अभियंता ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना और नाली गली निर्माण में भारी पैमाने पर गड़बड़ी करते हुए घटिया प्लास्टिक पाइप, घटिया समरसेबल लगाकर सरकारी राशि की बंदरबाट करने का आरोप लगाते हुए […]
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि नाली गली के निर्माण में घटिया सीमेंट, बालू व गिट्टी का प्रयोग किया गया है. जिस कारण दो माह में ही सड़क पर दरार आ गयी है.
साथ ही ढलाई भी डेढ़ इंच की गयी है. वहीं आवेदन में वार्ड संख्या 14 निवासी दिवाकर सिंह के कहा है कि घर के निकट जल जमाव के कारण उसका पूरा परिवार बीमारी से ग्रसित हो चुका है. शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
आवेदन में पूरे पंचायत में चल रही सरकारी योजना की जांच कराते हुए कार्रवाई की मांग की गयी है. आवेदन पर धीरेंद्र सिंह, उमेश सिंह, अंजू देवी, लक्ष्मण पंडित, पप्पू सिंह, अवधेश सिंह, दिवाकर प्रसाद सिंह, दिनेश सिंह, मीणा देवी समेत अन्य लोगों के हस्ताक्षर हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement