राजापाकर/सराय : अपराधियों की गोली से जख्मी किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को रानी पोखर के समीप महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. लगभग छह घंटे बाद एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो व महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. मृतक 25 वर्षीय दीनकर कुमार महुआ थाने के विलंदपुर के दिवाकर प्रसाद सिंह का इकलौता पुत्र था. वह पंजाब में एमबीए का छात्र था.
Advertisement
घायल व्यवसायीपुत्र की मौत, जाम की सड़क
राजापाकर/सराय : अपराधियों की गोली से जख्मी किराना व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सोमवार को रानी पोखर के समीप महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. लगभग छह घंटे बाद एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो व महुआ एसडीपीओ मुंद्रिका प्रसाद ने आक्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया. […]
मालूम हो कि बीते शनिवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे दिवाकर प्रसाद सिंह रानी पोखर स्थित जेनरल स्टोर की दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान बिलंदपुर कर्णपुरा के बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक को रोक लिया और चाबी निकालकर डिक्की खोलने को कहा. इसी बीच पीछे से आ रही अन्य गाड़ी की रोशनी देखकर अपराधी ने दनादन दो फायर किया. पहली गोली दिनकर के सीने में और दूसरी गोली दायीं तरफ पेट में लगी.
इसके बाद अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर निकले. उसे इलाज के लिए पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार की रात उसकी मौत हो गयी. छात्र की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सोमवार की सुबह इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रानी पोखर के समीप महुआ-हाजीपुर मार्ग को जाम कर दिया. साथ ही सभी दुकानों को भी बंद करा दिया.
आक्रोशित लोग हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर दोपहर तक महुआ पुलिस के नहीं पहुंचने से लोग और ज्यादा आक्रोशित हो उठे. इसकी सूचना पर एसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो व महुआ एसडीपीओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया.
पिता ने दी आत्मदाह करने की चेतावनी
मृत छात्र के पिता ने एसपी से कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह अपने पूरे परिवार के साथ रानी पोखर चौक पर आत्मदाह कर लेंगे. छात्र की मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उसकी मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी.
मृत छात्र के पिता दिवाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि पिछले चार-पांच वर्षों से लगातार उनके साथ कोई न कोई घटना हो रही है. उनके दरवाजे से दो-दो पिकअप वैन की चोरी हो चुकी है. बाइक की छिनतई की घटना भी हो चुकी है. पुलिस से इसकी शिकायत भी की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
पारस हॉस्पिटल पर लगाये गंभीर आरोप
मृत छात्र के परिजनों ने पारस हॉस्पिटल प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका आरोप है कि इलाज के पहले उन लोगों से 50 हजार रुपये जमा कराये गये, जब कभी वे मरीज से मिलने की बात करते तो उन्हें मोबाइल से सिर्फ फोटो दिखाया जाता था. धीरे-धीरे चार लाख 43 हजार रुपये जमा करने के बाद परिजन मरीज को देखने की जिद करने लगे तो, थोड़ी देर बाद एक कर्मी आइसीयू से बाहर निकला और बोला कि मरीज मर चुका है, जब इस संबंध में डॉक्टर से पूछने की कोशिश की गयी तो उन लोगों के साथ मारपीट की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement