Advertisement
महिला की हत्या, चेहरे को तेजाब से जलाया
प्रेमराज : कटहरा ओपी क्षेत्र के सेहान गांव में सोमवार को एक महिला की हत्या कर अपराधियों ने बांसवारी में फेंक दिया. अपराधियों शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजा डाल दिया. मृतका 40 वर्षीय सीता देवी गांव के ही धनीराम की पत्नी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम […]
प्रेमराज : कटहरा ओपी क्षेत्र के सेहान गांव में सोमवार को एक महिला की हत्या कर अपराधियों ने बांसवारी में फेंक दिया. अपराधियों शव की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजा डाल दिया. मृतका 40 वर्षीय सीता देवी गांव के ही धनीराम की पत्नी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले में मृतका के पति ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में सेहान गांव निवासी धनीराम ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी सीता देवी सुबह दस बजे खाना बनाने के बाद घर से काम के लिए निकली थी. दोपहर साढ़े बारह के आसपास जब वह घर पहुंचा तो उसकी पुत्री गुंजा कुमारी ने बताया कि मां अभी तक घर नहीं लौटी है. इसके बाद वह अपनी पत्नी को खोजने के लिए सेहान चौक पहुंचा. दोपहर लगभग एक बजे कुछ लोगों ने उसे बताया कि उसकी पत्नी का शव सेहान हाट से पश्चिम नागेंद्र भगत की बासवारी में पड़ी हुआ है.
वह भागता हुआ वहां पहुंचा. वहां उसकी पत्नी का शव पड़ा हुआ था. उसके सिर पर चाकू से जख्म का निशान था और उसके चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास किया गया था. घटना की जानकारी पर वहां धीरे-धीरे बड़ी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. इसकी सूचना कटहरा ओपी की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची कटहरा ओपी की पुलिस ने मामले की जांच के बाद कटहरा ओपी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस संबंध में कटहरा ओपी अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति के बयान अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement