लालगंज : वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना उत्तरी टोला स्थित पुरानी विषहर स्थान के पास आयोजित श्रीश्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ के आठवें दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु महिला-पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी. यज्ञ स्थल पर पहुंच लोगों ने यज्ञ वेदी की परिक्रमा एवं यज्ञ स्थल पर मौजूद विभिन्न देवी- देवताओं का पूजन किया. मंगलवार को सबसे बड़ा आकर्षण एवं श्रद्धा का केंद्र यज्ञ के यज्ञकर्ता श्रीश्री 108 गोपालानंद जी महाराज उर्फ समाधि बाबा रहे.
Advertisement
महायज्ञ के आठवें दिन बाबा ने ली भूसमाधि, जुटी भीड़
लालगंज : वैशाली प्रखंड अंतर्गत मदरना उत्तरी टोला स्थित पुरानी विषहर स्थान के पास आयोजित श्रीश्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ के आठवें दिन यज्ञ स्थल पर श्रद्धालु महिला-पुरुषों की भारी भीड़ देखी गयी. यज्ञ स्थल पर पहुंच लोगों ने यज्ञ वेदी की परिक्रमा एवं यज्ञ स्थल पर मौजूद विभिन्न देवी- देवताओं का पूजन किया. मंगलवार […]
जिन्होंने यज्ञ स्थल पर ही दो दिनों के लिए भूसमाधि ली. उन्होंने पूजा अर्चना उपरांत शाम चार बजे के करीब सैकड़ों श्रद्धालु महिला पुरुषों के समक्ष भू समाधि ली जिसके बाद उनके सहयोगी व यज्ञ कमेटी के सदस्यों ने बाबा के समाधि को बांस के चचरा पर प्लास्टिक डाल कर मिट्टी से पूर्णतः बंद कर दिया और उस पर जौ छींट कर पानी का छिड़काव कर घेर दिया. बाबा के समाधि को पूजने वाले महिला पुरुषों का तांता लगा रहा.
इस दौरान यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष पूर्व शिक्षक बलराम सिंह ने बताया कि बाबा भूसमाधि में चले गये हैं, जो 20 जून की शाम समाधि से बाहर आयेंगे. 21 जून को यज्ञ का विधिवत पूर्णाहुति हो जायेगी. यज्ञ के सफल संचालन में यज्ञ आयोजन कमेटी के अध्यक्ष पूर्व शिक्षक बलराम सिंह, उपाध्यक्ष राजबल्लम सिंह, सचिव सुनील कुमार सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार पटेल, जुलुम सिंह, आमोद कुमार सुमन, राजन कुमार पटेल, रवि कुमार पटेल, रंजीत कुमार उर्फ गोपाल जी आदि का सराहनीय सहयोग देखा गया.
यज्ञ स्थल पर देवी-देवताओं की 51 मूर्तियां हैं स्थापित : यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की 51 मूर्तियां स्थापित की गयी हैं, जिसकी प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन व पूजन कर रहे हैं जिसमें भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी, भगवान शंकर व माता पार्वती, भगवान गणेश, कार्तिकेय, महावीर हनुमान, भगवान श्रीराम आदि की मूर्तियां शामिल हैं.
विभिन्न प्रकार के झूले बने आकर्षण के केंद्र : यज्ञ स्थल पर लगे मेले में बच्चों के आकर्षण एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूला व दुकानें लगायी गयी हैं. बच्चे झूला का जम कर आनंद उठा रहे हैं. युवतियां एवं महिलाएं वहां लगाये गये दर्जनों जेनरल स्टोर्स से अपने शृंगार व दैनिक उपयोग के सामान की खरीदारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement