23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजीपुर : रफ्तार का कहर @ दस दिनों में आठ की मौत

हाजीपुर : जिले की चिकनी सड़कों पर बेलगाम रफ्तार इन दिनों मौत बांटती फिर रही है. वाहनों की बेलगाम रफ्तार की वजह से हो रहे हादसे में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान जा रही है, दर्जनों लोग जख्मी हो रहे हैं. पिछले दस दिनों के दौरान हुए सड़क हादसे के आंकड़े पर […]

हाजीपुर : जिले की चिकनी सड़कों पर बेलगाम रफ्तार इन दिनों मौत बांटती फिर रही है. वाहनों की बेलगाम रफ्तार की वजह से हो रहे हादसे में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान जा रही है, दर्जनों लोग जख्मी हो रहे हैं. पिछले दस दिनों के दौरान हुए सड़क हादसे के आंकड़े पर नजर डालें तो सड़क हादसे में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. वहीं डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी भी हुए हैं. सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित लोग घंटों सड़क जाम कर प्रदर्शन करते हैं.

सड़क जाम की वजह से पुलिस-प्रशासन को तो परेशानी होती ही है, आम लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है. भीषण गर्मी में पांच से छह घंटे तक दूर-दराज के सफर या आवश्यक काम से निकलने वाले लोग भूखे-प्यासे हलकान होते रहते हैं. इसके बावजूद बेलगाम रफ्तार पर अंकुश लगाने की दिशा में प्रशासनिक महकमा कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. प्रशासनिक महकमे की उदासीनता व बेलगाम रफ्तार इन दिनों जिले की सड़कों पर मौत का रूप ले चुकी हैं.
आंकड़ों की नजर में सड़क हादसे
– 1 जून – हाजीपुर-जंदाहा एनएच 322 पर देसरी थाने के गाजीपुर में हाइवा के धक्के छात्रा नेहा उर्फ ब्यूटी की मौत. छात्रा की मौत के विरोध में काफी देर तक आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया था प्रदर्शन.
– 1 जून – महुआ-देसरी मार्ग पर महुआ थाने के अलीपुर मुकुंदपुर गांव में बाइक के धक्के से दुलारी देवी की मौत. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने अगले दिन 2 जून को पांच घंटे तक महुआ-देसरी मार्ग को रखा जाम.
– 2 जून – गोरौल थाना क्षेत्र में हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के महमदपुर दरिया के समीप दो बाइकों की टक्कर में पिरोई गांव के सकलदीप दास की मौत हो गयी थी.
– 2 जून – गोरौल थाना के गोरौल-बेलसर मार्ग के भटौलिया के समीप ऑटो-बाइक की टक्कर में बेलसर ओपी के साइन गांव निवासी चंदन कुमार की मौत. विरोध में अगले दिन 3 जून को आक्रोशित लोगों ने छह घंटे तक एनएच को जाम कर किया था प्रदर्शन.
– 5 जून – हाजीपुर-पटना मार्ग के पान हाट के समीप सड़क हादसे में जख्मी औद्योगिक थाना के जढुआ बढ़ई टोला के लखींद्र पासवान की इलाज के दौरान 5 जून को मौत. विरोध में आक्रोशित लोगों ने घंटों हाजीपुर-पटना मार्ग को रखा जाम.
– 5 जून – हाजीपुर-पटना मार्ग पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पासवान चौक के समीप ऑटो की टक्कर से साइकिल सवार बिहारशरीफ के पिंटू कुमार की मौत. वह यहां औद्योगिक क्षेत्र के एक फैक्ट्री में करता था मजदूरी.
– 9 जून – हाजीपुर-जंदाहा एनएच पर राजापाकर थाने के डीएन राय स्मारक टावर के समीप दोपहर बाद तेज रफ्तार डंपर के धक्के से बाइक सवार जंदाहा बाजार निवासी उमेश कुमार की पत्नी मुन्नी देवी की मौत हो गयी थी. इस घटना में बाइक चला रहा उसका बहनोई जख्मी हो गया था.
– 10 जून – हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर सराय थाने के जहांगीरपुर पटेढा गांव के निकट सोमवार की सुबह तेज रफ्तार बस के धक्के से बाइक सवार जहांगीरपुर पटेढा निवासी पूर्व सरपंच रामशंकर यादव की मौत हो गयी. इस घटना में उनका पुत्र जख्मी हो गया. विरोध में आक्रोशित लोगों ने छह घंटे रखा एनएच जाम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें