अरुण गुप्ता बरौली : चर्चित पूजा देवी हत्याकांड में पुलिस ने सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद परत-दर-परत खुलासा होने लगा है. हत्या एक जून की रात में ही कर दी गयी थी. हत्या के बाद आरोपितों ने उसके बीमार होने की बात कही और पटना इलाज के लिए लेकर जाने के दौरान गंगा पुल के पास मौत होने की जानकारी दी.
Advertisement
एक जून को ही पूजा की कर दी गयी थी हत्या
अरुण गुप्ता बरौली : चर्चित पूजा देवी हत्याकांड में पुलिस ने सास व देवर को गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद परत-दर-परत खुलासा होने लगा है. हत्या एक जून की रात में ही कर दी गयी थी. हत्या के बाद आरोपितों ने उसके बीमार होने की बात कही और पटना इलाज […]
इतना ही नहीं रात होने के कारण हाजीपुर में दाह-संस्कार कर दिये जाने की जानकारी दी. उधर, एएसपी ने सोमवार को मामले में सख्ती से कार्रवाई शुरू की तो आरोपितों ने खुलासा किया. गिरफ्तार आरोपितों ने कहा कि हत्या करने के बाद सरफरा में गंडक नदी में किनारे लाश को जला दिया गया था.
पुलिस से बचने के लिए मृतका के मायके वालों को पूजा के बीमार होने की बात कही गयी और हाजीपुर में लाश को जलाने का बहाना बनाया गया था. एएसपी ने कहा कि आरोपित शातिर किस्म के थे. वारदात के बाद साक्ष्य को मिटाने की कोशिश की गयी. हालांकि पुलिस ने आरोपितों मंसूबे को नाकाम कर दिया. बुधवार की सुबह में पुलिस ने मृतका के दोनों आवास पर छापेमारी की.
बढ़ेया स्थित पुराना घर की घेराबंदी कर छापेमारी हुई, जिसमें सास व देवर की गिरफ्तारी की हुई. वहीं बढ़ेया बाजार स्थित नया मकान पर छापेमारी की गयी, जहां से आरोपित पति फरार हो गया था. पुलिस ने बताया कि मृतका अपने आरोपित पति पप्पू वर्णवाल के साथ बाजार स्थित मकान पर रहती थी.
इसी मकान में वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज गांव निवासी मृतका के भाई अशोक प्रसाद वर्णवाल ने पति, सास, ससुर व देवर के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आरोपित पति पर अक्सर शराब पीकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बता दें कि एक जून की रात में पूजा देवी की घरेलू विवाद में हत्या कर दी गयी थी. दो जून को मृतका के भाई ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement