Advertisement
बिजली को लेकर ग्रामीणों ने पावर ग्रिड पर किया हंगामा
उचकागांव : स्थानीय प्रखंड के परसौनी पंचायत के मसूदपुर गांव स्थित पावर ग्रिड पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बिजली सप्लाइ को भी बाधित कर दिया. पावर ग्रिड पर हंगामा और पावर सप्लाइ ठप होने की खबर स्थानीय कर्मियों ने नाॅर्थ बिहार पावर सब स्टेशन के एसडीओ व जेइ को दी. […]
उचकागांव : स्थानीय प्रखंड के परसौनी पंचायत के मसूदपुर गांव स्थित पावर ग्रिड पर स्थानीय लोगों ने पहुंचकर प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने बिजली सप्लाइ को भी बाधित कर दिया. पावर ग्रिड पर हंगामा और पावर सप्लाइ ठप होने की खबर स्थानीय कर्मियों ने नाॅर्थ बिहार पावर सब स्टेशन के एसडीओ व जेइ को दी. इधर मामले की जानकारी होते ही उचकागांव बीडीओ संदीप सौरभ, सीओ राम वचन राम तथा थाना अध्यक्ष किरण शंकर पुलिस बल के साथ मकसूदपुर पहुंच गये. पदाधिकारियों के पहुंचते ही आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी.
आक्रोशित लोग पावर ग्रिड के समीप ही एडिशनल पीएसएस बनाकर प्रखंड के परसौनी खास, नवादा परसौनी, दहीभता, लुहसी तथा झीरवां पंचायत में बिजली सप्लाइ की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि करीब दो वर्ष पूर्व इस इलाके के लिए एडिशनल पीएसएस के निर्माण की बात कही गयी थी, लेकिन आज भी काम शुरू नहीं हुआ है.
जिसके कारण इस सत्र में मीरगंज पावर सब स्टेशन से बिजली की सप्लाइ की जाती है. जो बिजली सप्लाइ होने के कारण इस इलाके के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है. बाद में पदाधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग शांत हुए और मामले को लेकर बिजली कंपनी के वरीय पदाधिकारियों से संपर्क किया गया. जिसमें यह बात सामने आया कि एडिशनल पीएसएस के लिए कार्य चल रहा है.
जिसके बाद समझाने बुझाने के पर लोग शांत हुए तथा बिजली की सप्लाइ शुरू की जा सकी. इधर हंगामा व प्रदर्शन की खबर पाते ही हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमण और पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार चौधरी पावर ग्रिड पहुंच गये. दोनों पदाधिकारियों ने पहुंच कर बिजली कंपनी के जेइ, एसडीओ और अन्य कर्मचारियों से पूरे मामले की जानकारी ली. हथुआ एचडी में एसडीओ ने कई दिशा-निर्देश भी दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement