हाजीपुर : लोकतंत्र के महापर्व में न सिर्फ महिलाओं और युवाओं ने, बल्कि बुजुर्ग मतदाताओं ने भी गजब का उत्साह दिखाया. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट करने आये वृद्धजनों का उत्साह देखते बनता था.
Advertisement
मतदान के प्रति वोटरों में दिखा उत्साह
हाजीपुर : लोकतंत्र के महापर्व में न सिर्फ महिलाओं और युवाओं ने, बल्कि बुजुर्ग मतदाताओं ने भी गजब का उत्साह दिखाया. हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों पर वोट करने आये वृद्धजनों का उत्साह देखते बनता था. चिलचिलाती धूप में भी बुजुर्ग और निशक्त मतदाता अपने परिजनों के […]
चिलचिलाती धूप में भी बुजुर्ग और निशक्त मतदाता अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बूथों पर मौजूद स्काउट और गाइड के बच्चे उनकी सहायता कर रहे थे. सदर प्रखंड के हरौली में उत्क्रमित मध्य विद्यालय स्थित बूथ संख्या 23 पर मतदान करने के लिए इस्माइलपुर गांव के 80 वर्षीय बुजुर्ग ललित भगत कड़ी धूप में साइकिल चलाते हुए पहुंचे थे.
मतदान को पुनीत कर्तव्य बताते हुए उन्होंने कहा कि हर चुनाव में वोट जरुर करता हूं. इसी तरह लालगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, रामनगर घटारो टोला स्थित बूथ संख्या 132, 133 और 134 पर ऐसे कई बुजुर्ग मतदाताओं को देखा गया, जो अस्वस्थ और शारीरिक रूप से लाचार होने के बावजूद किसी न किसी का सहारा लेकर अपना मतदान करने आये थे.
वहीं हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर धनुषी गांव के निकट महिला मतदाताओं की टोली सामूहिक रूप से गीत गाते अपने मतदान केंद्र की ओर बढ़ रही थी. दिन के लगभग 11 बजे कड़ी धूप में महिलाएं ‘सखी चलअ करे मतदान, बटन दबा के हम बढ़ैबे लोकतंत्र के मान…’ गीत गाती हुई जब वोट करने जा रही थीं, तो मतदान के प्रति उनका उत्साह देखते बन रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement