मधुबनी/ सीतामढ़ी/ वैशाली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मधुबनी के हरलाखी, सीतामढ़ी के सुरसंड व वैशाली के प्रेमराज व महुआ में गुरुवार को चुनाव सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. यह भारत की बहुत बड़ी कूटनीतिक, राजनीतिक सफलता है. इसके पीछे जो सबसे बड़ी शक्ति और सोच पीएम नरेंद्र मोदी की थी. लगातार कई सालों से मसूद अजहर को आतंकी घोषित करने की पहल की जा रही थी. हर बार चीन उसे बचा ले जाता था. आज विश्व ने भारत की शक्ति, हमारे तर्क को माना और हमारी मांग को पूरा किया.
आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई से देश के लोगों का मनोबल बढ़ा है. सुरक्षा परिषद में मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना कोई मामूली बात नहीं थी. यह सब नरेंद्र मोदी सरकार से संभव हो सका है. उन्होंने कहा कि देशहित में केंद्र में मोदी की सशक्त सरकार जरूरी है. उनके कार्यकाल में देश का मनोबल ऊंचा हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार में न्याय व विकास के साथ कानून का राज कायम है.