गोरौल थाने के सराय अफजल गांव के समीप की घटना
गोरौल (वैशाली) : गोरौल थाना क्षेत्र के सराय अफजल गांव के अपराधियों ने राजद नेता के पुत्र व पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर हत्या कर दी.
मृतक 31 वर्षीय संजय कुमार पटेढ़ी बेलसर प्रखंड राजद अध्यक्ष व पूर्व सरपंच बेलसर ओपी के विरमा गांव निवासी रामसागर चौधरी का पुत्र था. उसकी पत्नी मुन्नी देवी मुन्नी देवी मिश्रौलिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य है. अपराधियों ने संजय के पेट में गोली मारी थी. संजय पातेपुर प्रखंड में मुख्य साधन सेवी के पद पर कार्यरत थे. घटना की सूचना पर पहुंची गोरौल थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच को जाम कर दिया. इसके बाद आक्रोशित लोग थाने का घेराव कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. सड़क जाम व थाने के घेराव की सूचना मिलते ही भगवानपुर, कटहरा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी.