35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं स्कूल में लटके थे ताले, तो कहीं गायब मिले शिक्षक

गोरौल : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर पर की जा रही पहल का असर गोरौल प्रखंड क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है. तमाम प्रयास के बावजूद विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. आये दिन निरीक्षण के दौरान कभी विद्यालय बंद मिलते हैं तो कभी […]

गोरौल : बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के स्तर पर की जा रही पहल का असर गोरौल प्रखंड क्षेत्र में देखने को नहीं मिल रहा है. तमाम प्रयास के बावजूद विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल नहीं बन पा रहा है. आये दिन निरीक्षण के दौरान कभी विद्यालय बंद मिलते हैं तो कभी शिक्षक गायब मिलते हैं.

गुरुवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. प्रातः कालीन विद्यालय संचालन का अनुश्रवण करने पहुंचे बीआरपी धर्मेंद्र कुमार विद्यालयों की स्थिति देख दंग रह गये. कई विद्यालयों में सुबह सात बजे तक ताला लटका हुआ था. वहीं एक विद्यालय पर 7:15 तक कुछ शिक्षकों का अता-पता नहीं था, तो कहीं जैसे-तैसे विद्यालय का संचालन किया जा रहा था.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुरा के प्रांगण में चार-पांच बच्चे खेलते नजर आएं जबकि वर्ग कक्ष सहित कार्यालय में ताला लटका पाया गया. यही हाल इसी विद्यालय में टैग नवसृजित प्राथमिक विद्यालय भानपुर बरेवा उत्तरी टोला का था. पिछले कई निरीक्षण और अनुश्रवण में भी उक्त विद्यालय बंद मिला था. शैक्षिक रूप से बदहाल उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोंधो डीह पुनः बंद मिला, जहां न तो कोई बच्चा था और न ही रसोइया.
यही हाल प्राथमिक विद्यालय सोंधो वासुदेव का भी था, जो सुबह सात बजे तक बंद मिला. मध्य विद्यालय मधुरापुर खुला जरूर मिला लेकिन यहां के तीन शिक्षक मकेश्वर प्रसाद, सिया कुमारी एवं मोमिना खातून बगैर किसी सूचना के विद्यालय से गायब मिली.
वहीं मध्य विद्यालय सिंधो पर गीता सिन्हा, शिवानंद कुमार, सुनील कुमार एवं सत्य प्रकाश पटेल अनुपस्थित मिले. नवसृजित प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर हुसैन की प्रधान शिक्षिका किरण कुमारी भी विद्यालय से बिना सूचना गायब मिली जबकि बीमार चल रही शिक्षिका प्रेमशीला विद्यालय पर उपस्थित थी.
इस संबंध में प्रखंड साधनसेवी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालय की हालत काफी खराब है. निरीक्षण के दौरान कई विद्यालय बंद मिले तो कई शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे. विद्यालयों के निरीक्षण की पूरी रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा कार्यालय को सौंपा गया है. वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें