छपरा : डेरनी थाना क्षेत्र के महेशिया पंचायत समिति सदस्या ने सीजेएम न्यायालय में एक मामला दर्ज कराया है. इसमें अपने ग्रामीण रामजीवन राम, उनकी पत्नी सीता देवी और दो पुत्रों को अभियुक्त बनाया है. आरोप में पंचायत समिति सदस्य मुतीजन बीबी ने कहा है कि उनकी गाय को अभियुक्त अपने दरवाजे पर बांधकर पीट रहे थे कि वह वहां पहुंची. उसने गाय को पीटने का विरोध किया.
इस पर सभी अभियुक्त उसके साथ गाली-गलौज करने लगे, जिसे मना करने पर सभी ने उसे जमीन पर पटक कर मारा. तभी गांव के लोग दौड़े और उसे बचाया. इस मामले में पंचायत के मुखिया और सरपंच ने पंचायत बुलायी, लेकिन अभियुक्त ने पंचायत की बात मानने से इन्कार कर दिया और उलटे एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा करने की धमकी दी है. सीजेएम ने इस मामले को कार्रवाई के लिए एसीजेएम सप्तम के कोर्ट में भेजा है.
कुत्ते ने छह को किया जख्मी
पानापुर. थाना क्षेत्र के रसौली पश्चिम टोले में मंगलवार की शाम एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों सहित एक गाय को काटकर जख्मी कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को पकड़कर मार डाला.
बताया जाता है कि पागल कुत्ते ने सुरेश सिंह की पत्नी रेणु देवी, रामबाबू सिंह की 20 वर्षीया पुत्री राखी कुमारी, लालबाबू सिंह के पुत्र अमोद सिंह एवं राधामोहन सिंह की गाय को काटकर जख्मी कर दिया.
